Shivpal Yadav On Kumbh: शिवपाल यादव ने कहा- महाकुंभ 144 साल बाद आया, ऐसा कहीं ग्रंथों में नहीं लिखा है
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651177

Shivpal Yadav On Kumbh: शिवपाल यादव ने कहा- महाकुंभ 144 साल बाद आया, ऐसा कहीं ग्रंथों में नहीं लिखा है

Shivpal Yadav On Kumbh: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार कहती है कि महाकुंभ 144 साल बाद आया है, लेकिन किसी भी ग्रंथ में ऐसा नहीं लिखा है. सवालिया लहजे में उन्होंने लिखा कि यदि ऐसा कोई उल्लेख है, तो इसका प्रमाण दें, नहीं तो यह केवल पीआर बढ़ाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग है.

Shivpal Yadav On Kumbh: शिवपाल यादव ने कहा- महाकुंभ 144 साल बाद आया, ऐसा कहीं ग्रंथों में नहीं लिखा है

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को शुरू हो गया. इसकी शुरुआत में ही विपक्ष ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार के खिलाफ विरोध जताया. उन्होंने महाकुंभ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देने की मांग की और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया.

सरकार दे इस्तीफा

सपा नेता शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को असंवेदनशील सरकार कहते हुए इस्तीफे की मांग की. उन्होंने महाकुंभ के 144 साल बाद आने की खबरों पर कहा कि ऐसा कहीं ग्रंथों में नहीं लिखा है. विपक्षी दलों ने दावा किया कि महाकुंभ में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई, उनके प्रति सरकार का रवैया संवेदनहीन था. 

सपा के नेता ने सरकार को घेरा

सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा, "मैंने ऐसी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी. यह एक पाखंडी सरकार है, जो सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है. जो सरकार व्यवस्था और आस्था के नाम पर समन्वय नहीं बना सकती, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए. इस सरकार ने जिस घटना में मृतकों के नाम और संख्या तक नहीं बताई, उनकी आर्थिक मदद नहीं की, उसे तो इस्तीफा देना ही चाहिए. इस सरकार ने सिर्फ अपने पीआर के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है."

किसी भी ग्रंथ में नहीं लिखा है

उन्होंने आगे कहा, "यह सरकार कहती है कि महाकुंभ 144 साल बाद आया है, लेकिन ऐसा ग्रंथों में कहीं नहीं लिखा है. यदि ऐसा कोई उल्लेख है, तो इसका प्रमाण दें, नहीं तो यह केवल पीआर बढ़ाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग है."

राज्यपाल को लेकर क्या कहा

उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा, "राज्यपाल का जो अभिभाषण था, उसे सरकार ने झूठा बनाया था, इसलिए राज्यपाल ने उसे पढ़ने से इनकार कर दिया और दुखी होकर चली गईं. समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों ने मांग की थी कि राज्यपाल वापस आएं, क्योंकि उन्होंने भाषण नहीं पढ़ा था."

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन, मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समीप धरना दिया. सपा के सदस्य हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे. सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीरों से बांधकर विधानसभा पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया. (रिपोर्ट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में डिजिटल पेमेंट श्रद्धालुओं और दुकानदारों के लिए पहली पसंद, ऐसा क्यों?

Trending news