Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है. इस शुभ बेला में एक से एक नामी बाबा संत मेले में पहुंच रहे हैं.
Trending Photos
Prayagraj News: प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस शुभ बेला में एक नाम काफी सुर्खियों में है. ये नाम है बाबा अमरजीत जिन्हें लोग "अनाज बाबा" भी कहते हैं. उनका हठयोगा ऐसा वैसा नहीं है बल्कि हठयोगा का एक विशिष्ट उदाहरण है. सिर पर उगाई गई फसल उन्हें अद्वितीय हठयोगी बनाता है. सोनभद्र के मारकुंडी के रहने वाले बाबा अमरजीत अपने सिर पर चना, गेहूं, बाजरा जैसे कई अनाज पिछले 14 वर्षों से उगाए जा रहे हैं. इसके पीछे उनका लक्ष्य हठयोग दिखाना नहीं है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को लेकर जन जन को जागरूक करा है.
बाबा अमरजीत का हठयोग
बाबा अमरजीत अपने हठयोग के बारे में कहते हैं कि वो विश्व शांति और कल्याण के लिए यह हठयोग कर रहे हैं. पेड़ों की लगातार हो रही कटाई से प्रकृति को खतरे में है. जिसे लेकर फसल को मैंने अपने सिर पर उगाकर हरियाली का महत्व लोगों को समझाने की कोशिश की है. उनके सिर पर उगी जौ करीब एक फीट लंबी हो गई है जिससे उनके सिर में दर्द भी होता जिसे वो अपने संकल्प का हिस्सा मानते हैं.
कुंभ में फसल का बांटेंगे प्रसाद
बाबा की योजना है कि इस जौ को मौनी अमावस्या पर भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांटेंगे. बाबा मानते हैं कि इस प्रसाद को ग्रहण करने वाला धन्य हो जाएगा. बाबा इस तरह लोगों तक संदेश पहुंचाते हैं कि अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए हमें हर तरह के संभव प्रयास करने चाहिए. बाबा के मुताबिक "हरियाली जीवन है, इसे बचाने के लिए हमें हर तरह के प्रयास करने चाहिए. बाबा कहते हैं कि पेड़-पौधे न सिर्फ हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं बल्कि पूरी पृथ्वी के लिए महत्वपूर्ण हैं.
सराहना भी की जा रही है
इस समय बाबा की तपस्या के बारे में दूर दूर तक लोग जानने लगे हैं और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु बाबा के पास आकर सेल्फी ले रहे हैं. उनके इस अनोखे प्रयास की हर ओर चर्चा हो रही है और सराहना भी की जा रही है. बाबा ने लोगों से अपील की है कि पर्यावरण को बचाने के लिए वो अपने कदम आगे बढ़ाए और हरियाली बढ़ाने पर काम करें.
ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे कुंभ आने का संकल्प
इसके अलाव एक और बाबा हैं जो लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. (Kumbh Mela 2025) प्रयागराज में महाकुंभ csx देशभर से संत-महात्मा व अखाड़ों का आगमन जारी है. इसी थरह आह्वान अखाड़ा के महंत इंद्र गिरी महाराज भी प्रयागराज आने का संकल्प लिया है. 97% से ज्यादा फेफड़े खराब होने के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे कुंभ में शामिल होने का उन्होंने संकल्प लिया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Maha Kumbh 2025 Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : महाकुंभ के महा इंतजाम, 13 हजार ट्रेनों से प्रयागराज आएंगे 10 करोड़ यात्री, जानें क्या-क्या तैयारी
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में कैसे बनते हैं महामंडलेश्वर 108 या 1008, संन्यास के साथ करना पड़ता है अपना ही तर्पण और पिंडदान