Delhi to Meerut RRTS: पीएम मोदी कल गाजियाबाद आने वाले हैं. यहां नमो भारत आरआरटीएस के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के रूट का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पढ़िए
Trending Photos
Delhi to Meerut RRTS: गाजियाबाद वालों के लिए अच्छी खबर है. नमो भारत कल आरआरटीएस के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के रूट का उद्घाटन होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के लिहाज से सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है. रूट डायवर्जन प्लान भी कमिश्नरेट पुलिस ने जारी कर दिया है.
डायवर्जन और यातायात प्रतिबंध
डायवर्जन रूट प्लान की मानें तो हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार से मोहननगर, वसुंधरा, वैशाली होते हुए यूपी गेट तक जाने वाले रास्ते पर रविवार सुबह सात बजे से डायवर्जन और यातायात प्रतिबंध रहेगा. एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह के मुताबिक, लोग असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.
इन नंबर्स पर करें संपर्क
किसी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ऐसे में यातायात हेल्पलाइन नंबर-9643322904, 0120-2986100, यातायात निरीक्षक, मुख्यालय संतोष सिंह चौहान-7007847097, यातायात निरीक्षक चतुर्थ मनोज कुमार सिंह- 8130674912, यातायात निरीक्षक पंचम अजय कुमार - 9219005151 पर संपर्क कर सकते हैं.
इन रास्तों पर रूट डायवर्ट
जानकारी के मुताबिक, मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार तक किसी तरह के कॉमर्शियल वाहन नहीं चलेंगे. मोहननगर से यूपी गेट सभी तरह के भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. करनगेट गोलचक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार की ओर किसी तरह के भारी वाहन नहीं जा सकेंगे. रोटरी गोलचक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार की ओर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार से वैशाली मैट्रो (वाया मोहननगर) के बीच सभी तरह के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की चीफ सेक्रेटरी ने रिव्यू किया.
सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक पर फोकस
सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किए गए हैं. परिवहन की पूरी व्यवस्था करते हुए सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक का खास ध्यान रखा जाएगा. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा जाएं. डीएम इंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रशासन ने सभी तैयारियां और रोड मैप तैयार कर लिया है. नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण के बारे में जानकारी दी.
जानें किराया रूट टाइमिंग
अब यात्री दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली का सफर मात्र 40 मिनट में तय कर पाएंगे. इसमें सबसे बड़ा योगदान नमो भारत ट्रेन का है, जो दिल्ली को एनसीआर में मेरठ से जोड़ेगा. एनसीआरटीसी की मानें तो स्टैंडर्ड क्लास के लिए आनंद विहार से मेरठ साउथ स्टेशन तक के लिए आपको 130 रुपये किराया देना होगा. नमो भारत ट्रेन का पूरा कोरिडोर 82 किलोमीटर का बनाया गया है जिसे आरआरटीएस के तहत बनाया गया है. अगर आप न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक का सफर कर रहे हैं तो आपको स्टैंडर्ड क्लास में 150 रुपये किराया देना होगा. वहीं प्रीमियम क्लास में आपको 225 रुपये किराया देना होगा.
यह भी पढ़ें: यूपी के डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को नए साल का तोहफा, मूल या पास के ही स्कूल में करा सकेंगे तबादला