Kumbh Mela Drone Show: ड्रोन से बनेगा 'शिव का डमरू', सनातन की समृद्ध विरासत से कराएगा परिचय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2609636

Kumbh Mela Drone Show: ड्रोन से बनेगा 'शिव का डमरू', सनातन की समृद्ध विरासत से कराएगा परिचय

Kumbh Mela Drone Show: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए हर संभव इतंजाम किए जा रहे हैं. प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. इसके अलावा यूपी प्रशासन की कोशिश है कि मेले में आने वाले श्रद्धालु यहां से सुखद याद लेकर लौटें.

Kumbh Mela Drone Show: ड्रोन से बनेगा 'शिव का डमरू', सनातन की समृद्ध विरासत से कराएगा परिचय

Kumbh Mela Drone Show: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए हर संभव इतंजाम किए जा रहे हैं. प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. इसके अलावा यूपी प्रशासन की कोशिश है कि मेले में आने वाले श्रद्धालु यहां से सुखद याद लेकर लौटें.

सनातन की समृद्ध विरासत से परिचित कराने का लक्ष्य

श्रद्धालुओं के सुखद याद के लिए प्रशासन की कोशिश है कि उन्हें सनातन की समृद्ध विरासत से परिचित कराया जाए. ऐसे में महाकुम्भ प्रयागराज में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा.

ड्रोन शो का होगा आयोजन

संगम के आकाश में 'मेक इन इंडिया महाकुम्भ' की आध्यात्मिक कथा को इस ड्रोन शो के जरिए अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा ड्रोन शो के जरिए समुद्र मंथन और कुम्भ कलश की गाथा दिखाई जाएगी. इसके अलावा प्रशासन की ओर से ड्रोन के जरिए कई और भी आकृति और आध्यात्मिक छवियों को प्रस्तुत किया जाएगा.

चार शाही स्नान है बाकी

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में दो शाही स्नान हो चुके हैं जबकि मौनी अमावश्या के दिन यानी कि 29 जनवरी के दिन तीसरा शाही स्नान होगा. वहीं तीन फरवरी बसंत पंचमी के दिन चौथा, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा के दिन पांचवा और महाशिवरात्री यानी कि 26 फरवरी के दिन अंतिम स्नान होगा. इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

Trending news