Mahakumbh में श्रद्धालुओं के लिए हर तरह के इंताजम किए गए हैं. खाने के लिए जगह-जगह लंगर लगाए जा रहे हैं तो वहीं रहने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. इस बीच महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रिति-रिवाज के तहत कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. आप भी तस्वीरों में इन्हें देखें.
जैसे जैसे कुंभ का समय आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे यह दिव्य, भव्य और रंगारंगा होते जा रहा है. इस बीच आज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए कला और संस्कृति का अद्भुत संगम दिखाया गया. आज महाकुंभ मेले में भारतीय पुरातन संस्कृति की छाप देखने को मिली.
हरे राम, सीता-राम, जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारों के साथ भारतीय संस्कृति के रंग में दुनिया रंग रही है. विदेशों से प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु यहां हर-हर गंगे के नारे के साथ त्रिवेणी के संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान प्रयागराज पहुंचने वाले सभी लोग भरतीयता के रंग में रंग रहे हैं.
प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ सुजल गांव की प्रदर्शनी जारी है. ऐसे में यहां आयोजित हो रहे “सांस्कृतिक कार्यक्रम” दिव्य और भव्य हैं. जो कि यहां आने वाले दर्शकों का मन मोह रहे हैं. यहां एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
श्रद्धालुओं के लिए नन्हे-नन्हे बच्चे कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे हैं. ये बच्चे अपने कलाओं और नृत्य के जरिए दर्शकों और श्रद्धालुओं का मन मोह ले रहे हैं. वहीं इनके सुरमयी प्रस्तुति को देखकर श्रद्धालु मंत्र-मुग्ध हो जा रहे हैं.
इस बार प्रयागराज में आयोजित 'डिजिटल महाकुम्भ-2025' में देश-विदेश के आगंतुक श्रद्धालुओं को भारत की समृद्ध विरासत एवं वैभव से परिचित कराने के लिए 'अतुल्य भारत' की थीम पर प्रदर्शनी सुसज्जित की गई है. ऐसे में श्रद्धालु 'कुम्भ' से जुड़े इतिहास और देश व प्रदेश की विकास गाथा से अवगत हो रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़