Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. प्रयागराज का कण-कण इन दिनों हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के नारों से गूंज रहा है. देश विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. इस बीच साधुओ और नागाओं का भी यहां आगमन लगातार हो रहा है. ऐसे में कई संत प्रयागराज की पावन धरा पर पहुंचे. यहां देखें उनकी तस्वीरें.
प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू से मिलने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कमल का फूल देकर मोरारी बापू का स्वागत किया.
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में 'परमार्थ निकेतन' के शिविर में आयोजित पावन श्री राम कथा में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से मिलकर उनका आभार जताया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थराज प्रयाग में उदासीन कार्ष्णि आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी श्री गुरु शरणानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे.
पावन संगम नगरी प्रयागराज में पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज पधारे हैं. इस दौरान वहां पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने उनका आशीर्वाद लिया.
तीर्थराज प्रयाग में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज पहुंचे हैं. उनके आश्रम में पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका आशीर्वाद ग्रहण किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़