Kumbh Mela 2025: मात्र 9 रुपये में गेमिंग जोन का उठाएं लुत्फ, प्रयागराज जंक्शन पर मिल रही है सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613517

Kumbh Mela 2025: मात्र 9 रुपये में गेमिंग जोन का उठाएं लुत्फ, प्रयागराज जंक्शन पर मिल रही है सुविधा

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के आयोजन के दौरान प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. अब श्रद्धालु और यात्री प्रयागराज जंक्शन पर स्थित नए गेमिंग जोन का आनंद ले सकते हैं. यह गेमिंग जोन खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान एक शानदार मनोरंजन अनुभव मिलेगा.

Kumbh Mela 2025: मात्र 9 रुपये में गेमिंग जोन का उठाएं लुत्फ, प्रयागराज जंक्शन पर मिल रही है सुविधा

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के आयोजन के दौरान प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. अब श्रद्धालु और यात्री प्रयागराज जंक्शन पर स्थित नए गेमिंग जोन का आनंद ले सकते हैं. यह गेमिंग जोन खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान एक शानदार मनोरंजन अनुभव मिलेगा. संचालक के मुताबिक इसकी प्रेरणा भी उन्हें 'मां की रसोई' से मिली. जिसे सीएम योगी ने शुरू कराया और इसकी कीमत भी महज 9 रुपए रखी.

प्लेटफॉर्म 6 के पास है गेमिंग जोन

प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 के निकट स्थित इस गेमिंग जोन में हाई-एंड गेमिंग सुविधाएं हैं, जैसे कि वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, आर्केड गेम्स, एयर हॉकी, जंगल सफारी और अन्य आधुनिक गेम्स. यात्रियों को यहां क्लासिक और आधुनिक आर्केड गेम्स का आनंद लेने का मौका मिलेगा. यह जोन यात्रियों को एक नए तरह का मनोरंजन अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

पहला गेमिंग जोन

प्रयागराज रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, इस गेमिंग जोन का निर्माण उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन है, जिसे फन स्पेस एलएलपी द्वारा स्थापित किया गया है. यहां गेम की शुरुआत 9 रुपये से होती है. खास बात यह है कि जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट होगा, उन्हें 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा.

क्यों रखा गया फीस 9 रुपये

गेमिंग जोन के संचालक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि 9 रुपये की कीमत रखने का उद्देश्य यह है कि हर यात्री, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, इस सुविधा का लाभ उठा सके. उन्होंने यह भी बताया कि इस गेमिंग जोन को लेकर रिस्पांस बहुत अच्छा मिल रहा है और यह यात्रियों के लिए एक नई और मजेदार अनुभव साबित हो रहा है. यात्रियों का भी इस गेमिंग जोन के बारे में अच्छा रिव्यू है.

उन्होंने आगे गेमिंग जोन की कीमत 9 रुपये रखे जाने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि हाल ही में योगी जी ने कुंभ में 9 रुपये में थाली का आयोजन किया था. इसके बाद वो बात मुझे क्लिक कर गई और मैंने सोचा कि जब 9 रुपये में थाली हो सकती है, तो 9 रुपये में एम्यूजमेंट क्यों नहीं, इसलिए मेरे मन में यह ख्याल आया कि ट्रेन में हर आयु वर्ग के लोग आते हैं. इसी को देखते हुए हमने गेमिंग की सुविधा देने का मन बनाया.

Also Read- श्रद्धालुओं को सस्ते में मिल रहा है पीने का पानी, जानें क्या है व्यवस्था?

Trending news