Rishikesh Road Accident: नटराज चौक के पास वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े वाहनों को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में यूकेडी नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई है.
Trending Photos
Rishikesh Road Accident: उत्तराखंड के ऋषिकेश में नटराज चौक के समीप के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां सीमेंट से भरे एक बेकाबू ट्रक ने वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को भर्ती कराया गया है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, देहरादून रोड में नटराज चौक के पास वेडिंग प्वाइंट में रविवार को बीजेपी नेता भगत राम कोठारी के बेटे का रिसेप्शन था. उत्तराखंड क्रांति दल यानी UKD के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, गुरजीत सिंह और जतिन भी दिल्ली से रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े वाहनों को सीमेंट से लदे एक एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह और जतिन भी चपेट में आ गए.
एम्स में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद भगदड़ मच गई है. तीनों को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार और गुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जतिन का इलाज चल रहा है. एक और शख्स को भर्ती कराया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है.
समर्थकों में शोक की लहर
यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत से उत्तराखंड क्रांति दल और उनके समर्थकों में शोक की लहर है. समर्थकों ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ऋषिकेश पुलिस ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मल्लावा कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर चौराहे के पास शादी समारोह से लौट रही बोलेरो और बस में टक्कर हो गई. हादसे में पांच बारातियों की मौत हो गई. चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है.
यह भी पढ़ें : Haridwar News: शादी में हर्ष फायरिंग बना काल, मासूम की मौत से छाया मातम
यह भी पढ़ें : Rishikesh News: उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स को मिली 'संजीवनी', खराब मौसम और सड़क जाम होने पर भी समय से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज