UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है. वहीं, कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जारी है. इस बीच कल से प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं, पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. जानिए मौसम का हाल
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. 22 जनवरी से पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों तक बारिश होने का सिलसिला जारी रहने वाला है. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. हालांकि, 22 और 23 जनवरी को पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी है. लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले दिनों की तुलना में ठंड में कमी आई है. तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग का अलर्ट
प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहने वाला है. इतना ही नहीं, प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने वाली है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. मंगलवार को जिन जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, उनमें देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर बलरामपुर, बहराइच और उसके आसपास के इलाके शामिल है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग की मानें तो 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज पछुआ हवाओं के बावजूद कोहरे में कमी की वजह से विकिरणीय ऊष्मन बढ़ने से लखनऊ में 26.6°C तापमान के साथ 2021 के बाद सोमवार का दिन जनवरी का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया है. इसमें 23 जनवरी तक कोई खास बदलाव नहीं होने और मौजूदा वक्त में पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 24 जनवरी से कोहरे में बढ़ोतरी होने और तापमान में गिरावट आने वाली है.
यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान