Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पतियों की प्रताड़ना से परेशान दो महिलाओं ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर अजब मिसाल पेश कर दी है. शादी के बाद कविता ने गुंजा को पति का दर्जा देते हुए उसका नाम "बबलू" रख दिया है.
Trending Photos
Deoria/ Tripuresh Tripathi: उत्तर प्रदेश के देविरिया स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में अनोखा मामला सामने आया. यहां दो शादीशुदा महिलाओं ने अपनी जिंदगी को नई दिशा देते हुए बृहस्पतिवार को शादी कर ली. यह शादी न केवल समाज में चर्चा का विषय बनी, बल्कि उनके साहस और आपसी प्यार की मिसाल भी पेश कर रही है.
पति की प्रताड़ना बनी नई शुरुआत की वजह
रांची की रहने वाली गुंजा और गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र की कविता दोनों अपने-अपने शराबी पतियों की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थीं. उन्होंने अलग-अलग समय पर अपने पतियों से नाता तोड़ दिया और गोरखपुर में किराए के मकान में रहने लगीं. इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती हुई. दोनों ने अपने-अपने दुख साझा किए, जो बाद में गहरे रिश्ते और फिर प्यार में बदल गए.
सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदली
इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत ने दोनों को एक-दूसरे के करीब ला दिया. चार से पांच साल की दोस्ती के दौरान वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे का सहारा बन गईं. इस गहरी समझ और भावनात्मक जुड़ाव ने उन्हें जिंदगी भर साथ रहने का फैसला करने पर मजबूर कर दिया.
मंदिर में रचाई शादी
दोनों ने एक पखवाड़े पहले शादी करने का फैसला लिया. बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में वे साथ जीने-मरने की कसमें खाकर शादी के बंधन में बंध गईं. शादी के बाद कविता ने गुंजा को पति का दर्जा देते हुए उसका नाम "बबलू" रख दिया है.
नई जिंदगी की शुरुआत
शादी के बाद दोनों ने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि वे गोरखपुर में ही एक साथ रहेंगी और कोई नौकरी कर आत्मनिर्भर बनेंगी. कविता ने कहा, "हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. अब हम एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार हैं."
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : पति की अचानक मौत, जेब में मिली सेक्स बढ़ाने वाली दवा, बीवी ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी