ग्रेटर नोए़डा में बसेगी सिंगापुर और दुबई जैसी सिटी, 759 एकड़ में बनेगा सपनों का शहर, अगले महीने बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2646190

ग्रेटर नोए़डा में बसेगी सिंगापुर और दुबई जैसी सिटी, 759 एकड़ में बनेगा सपनों का शहर, अगले महीने बड़ा ऐलान

Yamuna Development Authority: यमुना विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 11 में फिनटेक सिटी के विकास का निर्माण किया जा रहा है. इसके विकास के लिए सिंगापुर, दुबई और गुजरात की गिफ्ट सिटी का अध्ययन किया गया है. 

 

Greater Noida News, Greater Noida Fintech City, AI photo

Greater Noida News: यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के सेक्टर-11 में विकसित होने वाली फिनटेक सिटी का खाका तैयार हो चुका है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी विकसित की जाएगी, जिसका कुल क्षेत्रफल 759 एकड़ होगा. परियोजना के पहले चरण में 250 एकड़ भूमि पर काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का कार्य अंतिम चरण में है, जिसे कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया कंपनी तैयार कर रही है.

दिल्ली और नोएडा में निवेश सम्मेलन
इस परियोजना को आकर्षक बनाने और वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए अगले महीने दिल्ली और नोएडा में बड़े निवेश सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, इन सम्मेलनों में वित्तीय कारोबार से जुड़ी टॉप-500 फॉर्च्यून कंपनियों और संस्थानों को आमंत्रित किया जाएगा.

निवेशकों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं
फिनटेक सिटी में निवेश करने वाली कंपनियों को कई प्रकार की विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
कंपनियों को अलग से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी.
एफडीआई नीति के तहत निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा.
शत-प्रतिशत विदेशी निवेश (FDI) वाली कंपनियों को 75% तक लैंड सब्सिडी दी जाएगी.

सिंगापुर और दुबई के मॉडल का अध्ययन
फिनटेक सिटी के विकास के लिए सिंगापुर, दुबई और गुजरात की गिफ्ट सिटी का अध्ययन किया गया है. यह परियोजना ब्लॉकचेन, पेमेंट गेटवे, डिजिटल मनी, ऑनलाइन बैंकिंग और फिनटेक रिसर्च से जुड़ी कंपनियों के लिए आदर्श केंद्र बनेगी. इसके लिए अलग-अलग यूनिट चयनित की जाएंगी, ताकि हर कंपनी को उसके कार्य के हिसाब से अनुकूल माहौल मिल सके.

नई औद्योगिक नीति का लाभ
फिनटेक सिटी में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इन कंपनियों को सरकार की नई औद्योगिक नीति का लाभ मिलेगा, जिससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. 
यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि फिनटेक सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) का कार्य अंतिम चरण में है. अगले महीने स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर भूखंड योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. 

 और पढे़ं: नोएडा-गाजियाबाद के स्विमिंग पूलों में लगेंगे सीसीटीवी, लेडी ट्रेनर होंगी तैनात, हर आने-जाने वालों का होगा रिकॉर्ड 

नोएडा में फिट्जी के 11 करोड़ जब्त, CFO और COO समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Trending news