फर्जीवाड़े में कैसे आया सीमा हैदर के पति सचिन का नाम, किसने बनाई फर्जी और लूट लिए 100 करोड़?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2583959

फर्जीवाड़े में कैसे आया सीमा हैदर के पति सचिन का नाम, किसने बनाई फर्जी और लूट लिए 100 करोड़?

Seema Haider Sachin Meena News: सिद्धि विनायक ट्रेडिंग नाम से बनी फर्जी कंपनी ने 658 करोड़ रुपये की फर्जी जीएसटी इनवॉइस इशू किया. इसके बाद 99.31 करोड़ रुपये का टैक्स रिटर्न लेकर गबन कर लिया.

Seema Haider, Sachin Meena

Seema Haider Sachin Meena Fraud: पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर व गौतमबुद्ध नगर का उसका हिंदुस्तानी पति सचिन मीणा एक बार फिर से सुर्खियों में है. हालांकि इस बार चर्चा का विषय एक गंभीर मामला है. 023 में चर्चा में आए सीमा हैदर और सचिन मीणा इस बार फर्जीवाड़े को लेकर चर्चा में आए हैं. ध्यान देने वाला बात ये है कि यह फर्जीवाड़ा सचिन मीणा ने नहीं उनके नाम का इस्तेमाल कर किसी और ने किया है. सचिन मीणा के नाम पर किसी और ने फर्जीवाड़ा कर 100 करोड़ रुपये का चूना अरुणाचल प्रदेश सरकार को लगा दिया है. 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सिद्धि विनायक ट्रेडिंग नाम से एक फर्जी कंपनी अरुणाचल प्रदेश में बनाई गई जिसके नाम पर सबसे पहले तो 658 करोड़ रुपये की फर्जी जीएसटी इनवॉइस इशू किया गया और फिर 99.31 करोड़ रुपये का टैक्स रिटर्न वापस करने की मांग वहां की सरकार से की गई. अब जो रिटर्न में पैसे आए उनको भी फर्जीवाड़े के तहत गबन कर लिया गया.

किसने किया घोटाला?
अरुणाचल प्रदेश पुलिस की मानें तो इस फर्जीवाड़े में बिहार के लोगों का नाम आ रहा है. इस गबन में शामिल आशुतोष झा व विपिन कुमार झा को गिरफ्तार किया गया है. बिहार के दरभंगा से इन्हें रैयाम थाने से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों पर आरोप है कि फर्जी कंपनी में सीमा हैदर व सचिन मीणा की फोटो लगाकर दोनों ने सरकार से करीब 100 करोड़ रुपये ऐंठे. ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद अरुणाचल पुलिस द्वारा दोनों को अरुणाचल प्रदेश लाया गया और मामले को लेकर जांच और पूछताछ की जा रही है. हालांकि मामाले कई और गिरफ्तारियों की संभावना है.

और पढ़ें- ​Noida News: सीमा हैदर पर आए एक नए ऑडियो क्लिप ने खलबली, सामने आकर भाभी को देनी पड़ी सफाई 

और पढ़ें- Seema Haider Pregnancy: 'गैर मर्द से जिस्मानी रिश्ता... वो वेश्या से भी बदतर', सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी पर भड़का पूर्व पति 

Trending news