नायक नहीं, खलनायक है वो...जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने चला चरखा दांव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2464644

नायक नहीं, खलनायक है वो...जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने चला चरखा दांव

Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और पहलवान विनेश फोगाट की जीत को लेकर कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चुटकी ली है. 

नायक नहीं, खलनायक है वो...जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने चला चरखा दांव

Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और पहलवान विनेश फोगाट की जीत को लेकर कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चुटकी ली है. ताजा नतीजे पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, वो नायक नहीं खलनायक है, जहां भी जाती है, वहां सत्यानाश हो जाता है. कांग्रेस में गई तो उसका भी हरियाणा में बेड़ा गर्क हो गया. कुश्ती महासंघ और पहलवानों के चयन को लेकर विनेश फोगाट से छिड़ी जंग को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है.

कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह नगर गोंडा में नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने हरियाण  विधानसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता को किसानों के नाम पर जिस तरह से भ्रमित करने की कोशिश की गई उसे जनता ने सिरे से नकार दिया. 

बगैर नाम लिए विनेश पर निशाना
बृजभूषण शरण सिंह ने बगैर नाम लिये विनेश फोगाट पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, उनका क्या वो (विनेश फोगाट) तो जीत ही जाएंगी. वो (कुश्ती) भी बेईमानी से जीतती थी और वहां भी बेईमानी से जीतीं. लेकिन उस जीतने वाले के चक्कर में कांग्रेस पार्टी हार गई. बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट पर तंज कसते हुए कहा कि ये जीतने वाले पहलवान नायक नहीं बल्कि खलनायक हैं.     

विनेश और बृजभूषण में क्यों ठनी 
याद दिला दें कि विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल थीं जिन्होंने  भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष  बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पिछले साल कई पहलवानों ने अपने आरोपों को लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था. पहललानों के आरोपों के चलते ही बृजभूषण शरण सिंह को न केवल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष से हटना पड़ा बल्कि उन्हें बीते लोकसभा चुनाव में टिकट भी नहीं मिला उनकी जगह भाजपा ने उनके बेटे को लोकसभा प्रत्याशी बनाया था. बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोपों का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: अब तो अखिलेश कांग्रेस को भाव नहीं देंगे, 'हाथ' से हरियाणा फिसलते ही यूपी में बदलेगा सियासी मिजाज

 

Trending news