ताजमहल में तमीज से पेश आएंगे गाइड, पर्यटकों की मदद के लिए पुलिस का ऑपरेशन आगरा दूत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2605141

ताजमहल में तमीज से पेश आएंगे गाइड, पर्यटकों की मदद के लिए पुलिस का ऑपरेशन आगरा दूत

Agra Latest News: उत्तर प्रदेश के आगरा में टूरिस्ट गाइडों के झगड़ों से पर्यटकों के अनुभव खराब हो रहे हैं. इसे सुधारने के लिए "ऑपरेशन आगरा दूत" तैयार किया जा रहा है. आइए जानते है इसके तहत क्या-क्या कराया जाएगा? 

Agra News, AI Photo

Agra Hindi News: आगरा में ताजमहल पर पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने और गाइडों के बीच होने वाले झगड़ों को रोकने के लिए "ऑपरेशन आगरा दूत" शुरू किया गया है. यह पहल विशेष रूप से गाइडों के व्यवहार, उनकी गतिविधियों और उनकी वैधता की निगरानी पर केंद्रित है. 

गाइडों के झगड़े चिंता का कारण
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल के आसपास गाइडों के बीच झगड़े पर्यटकों के अनुभव को खराब कर रहे हैं. गाइडों के बैठने के लिए चार जगहों पर कैनोपी बनाई गई हैं.
1. शिल्पग्राम
2. पुरानी मंडी
3. नीम तिराह
4. वेस्ट पार्किंग
इन कैनोपी में बैठने की क्षमता सीमित होने के कारण गाइडों की संख्या को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं। लगभग 5,000 गाइडों में से केवल 2,000 के पास लाइसेंस है, जबकि कैनोपी में केवल 600 गाइड बैठ सकते हैं।

गाइडों का सत्यापन
गाइडों के दस्तावेज़ों का पूरी तरह से सत्यापन कराया जाएगा। उनके स्कूल और कॉलेज से जुड़े रिकॉर्ड्स की जांच की जाएगी।
अगर किसी गाइड पर कोई मुकदमा दर्ज है या उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है, तो उसका लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

चुनाव व्यवस्था
गाइडों की बेहतर प्रबंधन के लिए कैनोपी पर चुनाव कराए जाएंगे. हर कैनोपी पर एक मेंटेनेंस सचिव, एक प्रेसिडेंट
चुने जाएंगे, जो पुलिस के साथ समन्वय करके व्यवस्थाएं संभालेंगे.

ट्रेनिंग और व्यवहार निर्देश
पर्यटन पुलिस गाइडों को प्रशिक्षण देगी, जिसमें उन्हें यह सिखाया जाएगा कि पर्यटकों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. पर्यटकों के सामने भारत और आगरा की छवि सुधारने के लिए पुलिस "ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट" चला रही है, जिसका यह अभियान एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

यह कदम न केवल गाइडों की समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा, बल्कि आगरा और ताजमहल आने वाले पर्यटकों के अनुभव को भी बेहतर बनाएगा. 

इसे भी पढे़ं: तू तड़ाक नहीं, तहजीब से बात करेंगे पुलिसवाले, यूपी के इस शहर आया नया फरमान

आगरा में मिट्टी में मिल गई शाहजहां-औरंगजेब की ये निशानी, धड़ाधड़ चला बुलडोजर

 

 

Trending news