एयर इंडिया प्लेन का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, 2 घंटे तक चक्कर लगाती रही फ्लाइट.. फिर ऐसे हुई लैंडिंग
Advertisement
trendingNow12469109

एयर इंडिया प्लेन का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, 2 घंटे तक चक्कर लगाती रही फ्लाइट.. फिर ऐसे हुई लैंडिंग

Tiruchirappalli Airport: इधर डीजीसीए तुरंत हरकत में आ गया और त्रिची एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर आ गया. इस स्थिति से निपटने के लिए 20 एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को तैनात किया गया. एयरपोर्ट निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया कि विमान में सवार 140 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

एयर इंडिया प्लेन का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, 2 घंटे तक चक्कर लगाती रही फ्लाइट.. फिर ऐसे हुई लैंडिंग

Air India Flight: तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान (Air India Express Flight IX 613) में अचानक हाइड्रॉलिक सिस्टम में गंभीर खराबी आ गई. इसके बाद 2 घंटे तक इस फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पाई. आखिरकार इसे त्रिची एयरपोर्ट पर वापस उतारा गया. इस फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे. यह तब हुआ जब पायलट ने पाया कि त्रिची से टेक ऑफ के बाद इसका हाइड्रॉलिक खराब हो गया है. इसके बाद पायलट ने इसे वापस त्रिची एयरपोर्ट पर उतारने की कोशिश कर दी और पायलट ने पूर्ण एमरजेंसी की जानकारी दे दी. इधर डीजीसीए तुरंत हरकत में आ गया और त्रिची एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर आ गया.

मौके पर पहुंच गई थी रेक्स्यू टीम

फिलहाल फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम के खराब होने की बात कही जा रही है. इसी बीच मौके पर रेक्स्यू टीम पहुंच गई. 20 से ज्यादा एम्बुलेंस तैनात कर दिए गए. एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई. चौंकाने वाली बात यह है कि एयर पोर्ट लोकेशन पर चक्कर लगाते हुए यह फ्लाइट करीब ढाई घंटे तक दिखी. अच्छी बात यह रही कि इस फ्लाइट को लैंड करा लिया गया है. 

आखिर कैसे हुई लैंडिंग.. 

इस फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग त्रिची एयरपोर्ट पर रात 8:14 बजे कराई गई. इसमें सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट की नॉर्मल लैंडिंग कराई गई है. बताया गया कि पहले विमान को हल्का बनाने के लिए ईंधन डंपिंग पर विचार किया जा रहा था.  लेकिन आवासीय क्षेत्रों के ऊपर चक्कर लगाने की वजह से ऐसा नहीं किया गया. डीजीसीए पूरी स्थिति पर नजर रख रहा था. लैंडिंग गियर खुल रहा था. फ्लाइट सामान्य रूप से लैंड से हो गई है. एयरपोर्ट को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news