AAP सरकार दिल्ली के गांवों का करेगी विकास, 93 करोड़ की लागत.. 100 योजनाओं को हरी झंडी
Advertisement
trendingNow12468865

AAP सरकार दिल्ली के गांवों का करेगी विकास, 93 करोड़ की लागत.. 100 योजनाओं को हरी झंडी

AAP Government: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 93 करोड़ की 100 नई योजनाओं को मंजूरी दी है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के गांवों में विकास को गति मिलेगी. गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की हुई बैठक में नई परियोजनाओं को हरी झंडी मिली है. दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने बड़े गावों में बैठने के लिए 100 बेंच लगाने की मंजूरी दी है.

AAP सरकार दिल्ली के गांवों का करेगी विकास, 93 करोड़ की लागत.. 100 योजनाओं को हरी झंडी

Villages of Delhi: दिल्ली के गांवों में विकास को और गति देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुक्रवार को 93 करोड़ रुपए की 100 योजनाओं को मंजूरी दी है. इस संबंध में दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की मीटिंग आयोजित की गई. राजधानी के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 100 योजनाओं को मंजूरी दी है. इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे. दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 93 करोड़ रुपए के लागत से विकास कार्य किए जाएंगे. बोर्ड मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियो को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए है. 

गोपाल राय की अध्यक्षता में..

असल में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक शुक्रवार को विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में आयोजित की गई. जिसमें सदस्यों ने लंबित और नए प्रस्तावों का मामला उठाया. इसके बाद विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गाँवो में विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने  दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था. और इस बैठक में दिल्ली के गाँवो के विकास के लिए 93  करोड़ रुपए की 100  नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. 

जिसके तहत दिल्ली के सभी गाँवो में बेहतर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा है. इसके साथ ही बैठक के दौरान सभी विभाग के अधिकारियो को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने  के निर्देश दिए गए है. 

विकास मंत्री ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत  सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. बोर्ड ने बड़े गांवों में बैठने के लिए 100 बेंच लगाने की मंज़ूरी दी है.  छोटे गांवों  में 20 बेंच लगाए जायेगें. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग और  एमसीडी माध्यम से किया जा रहा है. 

ग्राम विकास परियोजना के कार्य:
• दिल्ली के गांवों में संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण  
• तालाबों/जलाशयों का विकास 
• गावो में सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान, व्यायामशाला  का विकास 
• जल निकासी संरचनाओं का निर्माण 
• चौपालों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र आदि का  निर्माण और मरम्मत का कार्य जैसे अन्य आवश्यकता आधारित कार्य

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news