Swati Maliwal News: खुली बगावत पर उतरीं स्वाति मालीवाल, सीएम आतिशी के मेन गेट पर छिड़का गंदा पानी; कहा- ये तो सैंपल, टैंकर भर कर लाएंगे
Advertisement
trendingNow12498183

Swati Maliwal News: खुली बगावत पर उतरीं स्वाति मालीवाल, सीएम आतिशी के मेन गेट पर छिड़का गंदा पानी; कहा- ये तो सैंपल, टैंकर भर कर लाएंगे

Swati Maliwal Protest News: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अब अपनी मूल पार्टी AAP के खिलाफ खुली बगावत पर उतर आई हैं. उन्होंने आज सीएम आतिशी के सरकारी आवास के बाहर गंदा पानी छिड़कर रोष जताया.

Swati Maliwal News: खुली बगावत पर उतरीं स्वाति मालीवाल, सीएम आतिशी के मेन गेट पर छिड़का गंदा पानी; कहा- ये तो सैंपल, टैंकर भर कर लाएंगे

Swati Maliwal Protest on CM Awas: आम आदमी पार्टी (AAP) की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अब खुलकर दिल्ली सरकार के खिलाफ अटैकिंग मोड में आ गई हैं. वे  शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर पहुंची और द्वारका इलाके से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी गेट पर उड़ेल दिया. स्वाति मालीवाल ने आतिशी को चेतावनी देते हुए बताया है कि अभी तो ये सैंपल था. अगर हालात ठीक नहीं हुए तो घरों से टैंकर में भरकर गंदा पानी लाकर मुख्यमंत्री के घर के बाहर डाला जाएगा.

लोगों को मिल रहा काला गंदा पानी

मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैं द्वारका के सागरपुर में गई थी. वहां पर लोगों ने मुझे बुलाया था, क्योंकि वहां की बहुत बुरी हालत है. मैंने वहां देखा कि सारी सड़कें टूटी-पड़ी हैं. गली-गली में गंदगी फैली हुई है और पीने के पानी का बुरा हाल था. मैंने जब एक घर का नल खोला, तो पीने के लिए काला पानी निकलने लगा. उसी पानी को बोतल में भरकर मुख्यमंत्री को दिखाने लेकर आई हूं.'

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं मुख्यमंत्री आतिशी को बताना चाहती हूं कि दिल्ली में जगह-जगह काला और पीला पानी आ रहा है. इससे जनता परेशान है.'

सीएम आवास में रिनोवेशन पर 15 करोड़ खर्च

स्वाति ने आरोप लगाया, 'जब मुख्यमंत्री का घर बनता है, तो उसके अंदर 15 करोड़ की लागत लगती है और उसमें वॉटर एंड सैनिटेशन सिस्टम बनाया जाता है. ये नेता दिल्ली की जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं. अभी दीपावली का त्योहार था, फिर छठ आने वाला है, आज गोवर्धन पूजा है और यह है दिल्ली सरकार का तोहफा दिल्ली वालों के लिए.'

स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगले 15 दिन में यह हालत ठीक नहीं किए गए, तो अभी एक बोतल लेकर आए हैं, एक सैंपल के तौर पर, इसके बाद लोगों के घरों से गंदे पानी को भर कर टैंकर में लेकर आएंगे और मुख्यमंत्री के घर के बाहर डालूंगी.'

पार्टी के खिलाफ क्यों बागी हो गईं मालीवाल?

बताते चलें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रही हैं. कई सालों तक इस पद पर रहने के बाद केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली से राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर संसद के उच्च सदन में भेजा. हालांकि बाद में सीएम आवास में कथित रूप से जबरन घुसने पर तत्कालीन सीएम केजरीवाल से उनकी नोंक-झोंक हो गई थी, जिस पर बाद में मालीवाल ने उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया था. इसके बाद पार्टी उनसे एक तरह से किनारा कर चुकी है और वह अब खुलकर अपनी ही मूल पार्टी के खिलाफ विद्रोह में खड़ी हो गई हैं. 

(एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news