कमल की जगह चुनाव चिन्ह बोरा कर लेना चाहिए', ब्लैक मनी मामले में किसने बीजेपी पर लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow12498156

कमल की जगह चुनाव चिन्ह बोरा कर लेना चाहिए', ब्लैक मनी मामले में किसने बीजेपी पर लगाया आरोप

Kokakara Black Money Case: काले धन का मामला 2021 में केरल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से तीन दिन पहले तीन अप्रैल को त्रिशूर के कोडकारा में राजमार्ग डकैती की घटना से जुड़ा है.

कमल की जगह चुनाव चिन्ह बोरा कर लेना चाहिए', ब्लैक मनी मामले में किसने बीजेपी पर लगाया आरोप

BJP Vs CPI: केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 2021 के कोडकारा काला धन मामले के बारे में भाजपा के एक पूर्व पदाधिकारी के खुलासे के बाद भगवा पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, बीजेपी को अपना चिह्न कमल की जगह बोरा कर लेना चाहिए. केरल के लोक निर्माण मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास ने काला धन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर कांग्रेस पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया.

मिली हुई हैं बीजेपी-कांग्रेस

मंत्री ने कहा, 'नए खुलासों से कई चीजें साफ हो गई हैं और उनमें से एक यह है कि भाजपा को अपना चिह्न कमल की जगह बोरा कर लेना चाहिए.' इस मामले में ईडी के कार्रवाई नहीं करने पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर मंत्री ने यह दिखाने की कोशिश की कि भाजपा और कांग्रेस मिली हुई हैं. वहीं, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल ममकुत्तथिल ने दावा किया कि वास्तव में भाजपा और माकपा के बीच एक समझौता था.

पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के उम्मीदवार मामकुताथिल ने कहा कि माकपा अब यह दिखाने के लिए इस मामले को सामने ला रही है कि उसका भाजपा के साथ कोई समझौता नहीं है. 

पहले की जांच का क्या हुआ?

उन्होंने सवाल किया कि अब इस मामले की दोबारा जांच क्यों की जा रही है और शुरुआती जांच का क्या हुआ. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'पहले की जांच का क्या हुआ? क्या वह विफल रही? अगर हां, तो क्यों? अब दोबारा जांच इस बात का संकेत है कि पहले की जांच विफल रही.' दूसरी ओर, भाजपा मामले के ताजा घटनाक्रम को खास तवज्जो नहीं दे रही. पलक्कड़ उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार सी कृष्णकुमार ने कहा कि खुलासे या मामला पार्टी के लिए चिंता का कारण नहीं है क्योंकि 13 नवंबर को उपचुनाव के बाद यह सारा मामला खत्म हो जाएगा.

'ये सब बातें होती रहती हैं'

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ये सब बातें होती रहती हैं. उपचुनाव अभियान के दौरान भाजपा को मुश्किल स्थिति में डालते हुए त्रिशूर जिला कार्यालय के पूर्व सचिव तिरूर सतीश ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मामले से जुड़ा बेहिसाब धन पार्टी के चुनाव कोष का हिस्सा है. उन्होंने यह दावा भी किया था कि धर्मराजन नामक ने कथित तौर पर चुनाव सामग्री की आड़ में छह बोरों में पैसा भरकर पार्टी कार्यालय में पहुंचाया था और उन्होंने कार्यालय की रखवाली की थी. 

क्या है मामला?

सतीश के आरोपों के बाद, भाजपा त्रिशूर जिला अध्यक्ष अनीशकुमार ने दावा किया था कि दो साल पहले कार्यालय सचिव के पद से हटाए गए सतीश को अब माकपा ने भाजपा के खिलाफ प्रचार करने और आगामी चुनाव में भाजपा की संभावनाओं पर पानी फेरने के लिए काम पर रखा है. काले धन का मामला 2021 में केरल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से तीन दिन पहले तीन अप्रैल को त्रिशूर के कोडकारा में राजमार्ग डकैती की घटना से जुड़ा है.

पुलिस जांच में पता चला कि चुनाव प्रचार के लिए कथित तौर पर 3.5 करोड़ रुपये एक कार में एर्णाकुलम ले जाए जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, इस कार का पीछा कर रहे एक गिरोह ने कोडकारा के पास फर्जी दुर्घटना दिखाकर कार को रोकने के बाद पैसे लूट लिए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news