Janmashtmi: कश्मीर के लाल चौक पर दिखी कान्हा की मनमोहक झांकी, धूमधाम से निकली शोभायात्रा
Advertisement
trendingNow11860384

Janmashtmi: कश्मीर के लाल चौक पर दिखी कान्हा की मनमोहक झांकी, धूमधाम से निकली शोभायात्रा

Lal Chowk: कश्मीरी पंडित समुदाय और अन्य लोगों ने भगवान कृष्ण की जन्म दिन मनाया. हब्बा कदल में स्थित कत्लेश्वर मंदिर से निकली शोभा यात्रा प्रसिद्ध लाल चौक से गुज़रते हुए घंटाघर पहुंची.

Janmashtmi: कश्मीर के लाल चौक पर दिखी कान्हा की मनमोहक झांकी, धूमधाम से निकली शोभायात्रा

Krishna Janmashtami: देश भर में जन्माष्टमी की धूम है. इसी कड़ी में कश्मीर में भी कृष्ण जनमाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. श्रीनगर की सड़कों पर धूमसे चलती दिखी शोभा यात्रा लोगों का मन मोह रही है. कश्मीरी पंडित समुदाय और अन्य लोगों ने भगवान कृष्ण की जन्म दिन मनाया. हब्बा कदल में स्थित कत्लेश्वर मंदिर से निकली शोभा यात्रा प्रसिद्ध लाल चौक से गुज़रते हुए घंटाघर पहुंची और वहां संपन्न हुई. इस यात्रा में भगवान कृष्ण की फूलों से सजी झांकी निकाली गई. रास्ते पर मुस्लिम और अन्य धर्म के लोगों ने शोभा यात्रा पर फूल बरसाए और बधाई दी.

दरअसल, इस शोभा यात्रा के आयोजक अभिमन्यु दास ने बताया कि यह झांकी सालों से निकल रही है यह हमारा महत्वपूर्ण त्योहार है. सुबह से ही पूजा अर्चना हो रही है. यहां के ही नहीं बल्कि बाहर से भी लोग आए हैं, सभी नाच गा रहे हैं. हमारे यहां स्थानीय लोगों का साथ रहा जो भाईचारा यहां पर है वो बना रहे हमारी दुआ हैं बना रहे.

बधाई देने पहुंचे किशन सिंह बेदी ने कहा कि हम सभी लोग मिल जुल कर इसको मनाते हैं. हम सब इसको मिलकर मनाते हैं ये कश्मीरियत है. इस यात्रा में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और भगवन के भक्ति संगीत पर नृत्य भी किया, हाथों में ढोलक और घंटियां लिए भगवान कृष्ण के भक्तों ने भजन गाकर इस शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई.

fallback

जम्मू से आईं एक भक्त कहा कि बहुत अच्छा फील हो रहा हैं. हमें पता चला कि यहां झांकी निकल रही है. हम पहले मंदिर गए और अब झांकी में आए हैं, बहुत ही अच्छा लग रहा है. यहां सभी मिलकर यह त्योहार मनाया गया. बता दें कि ऐसी यात्रा कश्मीर में कईं सालों के बाद देखने को मिली है जिसमें स्थानीय कश्मीरी समुदाय के लोगोंने भी बढ़ चढ़ के भाग लिया है.

यह यात्रा श्रीनगर के हब्बा कदल में स्थित कत्लेश्वर मंदिर से निकाली गई और श्रीनगर शहर के सभी मुख स्थानों  से होते हुए यह यात्रा लाल चौक पहुंची है. कश्मीर घाटी में 90 के दशक से शोभा यात्रा नहीं निकाली जाती थी लेकिन फिर 2004 में  फिर से शोभा यात्रा शुरू की गयी थी और इस बार भी कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच यात्रा संपन्न हुई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news