Himachal Pradesh Samosa Controversy: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू के लिए लाए गए समोसे और केक को उनके स्टाफ को सर्व करने पर सीआईडी ने जांच की और अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. समोसा विवाद पर सीआईडी की जांच रिपोर्ट लीक होने से सरकार घिर गई है. अब इस मामले पर सीएम का बयान आया है. जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Himachal Pradesh Samosa: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) के लिए रेडिसन होटल से लाए गए समोसे और केक को उनके स्टाफ में बांट दिया गया. इस बात की भनक जैसे ही बाहर निकल कर सामने आई, हिमाचल की राजनीति में 'समोसे' को लेकर बवाल मच गया. एक तरफ भाजपा ने सरकार को घेरा है. और इसी मामले में सीएम का बयान भी आ गया है.
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh | On investigation being held regarding the issue of CM Sukhvinder Singh Sukhu's refreshment allegedly served to his staff, BJP leader Kanwar Pyar Singh says, "...Where there is negligence, where there is a lack in the state, where the officials… pic.twitter.com/aD5BBEyJpE
— ANI (@ANI) November 8, 2024
समोसे कांड पर सीएम का बयान
इसी बीच दिल्ली में जब सीएम सुक्खू से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नहीं,नहीं ऐसा कुछ नहीं है. सीआईडी उन अधिकारियों की दु्र्व्यवहार के मामले में जांच कर रही है. लेकिन आप (मीडिया) समोसे को लेकर न्यूज चला रहे हो.
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh | On investigation being held regarding the issue of CM Sukhvinder Singh Sukhu's refreshment allegedly served to his staff, BJP leader Kanwar Pyar Singh says, "...Where there is negligence, where there is a lack in the state, where the officials… pic.twitter.com/aD5BBEyJpE
— ANI (@ANI) November 8, 2024
बीजेपी का सरकार पर निशाना
वहीं, अब इस मामले में भाजपा नेता कंवर प्यार सिंह ने कहा, "...जहां लापरवाही है, जहां प्रदेश में कमी है, जहां अधिकारी लापरवाह हैं - वहां जांच होनी चाहिए - जो सुविधाएं जनता को नहीं मिल रही हैं. लेकिन, जांच इस बात की हो रही है कि मुख्यमंत्री को समोसे नहीं मिले..."
समोसे की सीआईडी जांच
दरअसल, 21 अक्तूबर को सीआईडी दफ्तर में कार्यक्रम था और इसमें सीएम भी पहुंचे थे. यहां पर सीएम के लिए लाए गए केक और समोसे उनके स्टाफ को बांट दिए गए और इसकी जांच सीआईडी ने की. जांच में पता चला कि सिर्फ एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे खास तौर पर सीएम सुक्खू के लिए थे. जब इन्हें महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को भेज दिया. इस गलती के कारण ये बॉक्स इधर से उधर हुए. रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की यह कमी इस गलती का एक महत्वपूर्ण कारण थी.