संभल में मिले मंदिर में 46 साल बाद पहले दिन क्या हुआ? अंदर जानें क्या-क्या है मिला
Advertisement
trendingNow12559445

संभल में मिले मंदिर में 46 साल बाद पहले दिन क्या हुआ? अंदर जानें क्या-क्या है मिला

Hindu Temple Reopen in Sambhal: संभल में एक ऐसी मंदिर मिली है. जो 46 साल से बंद थी. बंद पड़े मंदिर में हनुमान जी और पवित्र शिवलिंग की मूर्ति है.. इस मामले में पुलिस ने कहा अवैध तरीके से बंद था मंदिर. दंगे वाले इलाके में मंदिर मिलने से हैरान हैं लोग, प्रशासन ने हनुमान मंदिर को खुलवाया, पुलिस वालों ने हाथों से साफ की शिवलिंग और मूर्तियां. जानें जब 46 साल बाद पहली बार खुली मंदिर तो सुबह का क्या रहा हाल.

 संभल में मिले मंदिर में 46 साल बाद पहले दिन क्या हुआ? अंदर जानें क्या-क्या है मिला

Hindu Temple found in Sambhal: यूपी के संभल में 46 सालों से बंद हनुमान मंदिर मिला है. सबसे बड़ी बात यह मंदिर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर के गली में मिला है. जिसके बाद हिंदुओं में खुशी की लहर आ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौत के डर से यहां पूजा बंद थी, अगर भजन-कीर्तन करते तो वो लोग जान से मार डालते. 46 साल के बाद संभल के दीपा सराय में मिले शिव मंदिर में आज सुबह की पहली आरती की गई. मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव की आरती करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया.  मंदिर में 46 साल के बाद सुबह की पहली आरती हुई है.

46 साल बाद खुली मंदिर, जानें सुबह का हाल
संभल में नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में लगभग 46 साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था. प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था. फिलहाल मंदिर अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है. पूजा अर्चना का रविवार को वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भक्तों को आरती करते देखा गया. सुबह की आरती में तमाम लोग मौजूद दिखे. मंदिर में भगवान की मूर्तियां विराजमान मिली हैं. इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुआं भी मिला है.

पुलिस ने खुलवाया मंदिर
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा कि अंदर धूल जम चुकी है. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की. मंदिर खोले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं.

कैसे मंदिर का हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था कि शनिवार सुबह बिजली और अतिक्रमण की रेड के दौरान इस मंदिर का पता चला. यह मंदिर काफी दिनों से बंद पड़ा था. उसे खुलवाया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर का दरवाजा खोलने पर अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग भी मिला. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया कि यहां मंदिर परिसर के बाहर एक कुआं है. वह कुआं खुदाई करने पर मिला. कई चीजें और भी देखी जा रही हैं. इनपुट आईएएनएस से भी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news