महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है. इस पुण्यदायी मौके पर उदयपुर से मेले में शामिल होने वाले नारायण सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न सेवा के प्रकल्प संचालित किए जाएंगे.
Trending Photos
Udaipur News: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है. इस पुण्यदायी मौके पर उदयपुर से मेले में शामिल होने वाले नारायण सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न सेवा के प्रकल्प संचालित किए जाएंगे. विशेष रूप से नारायण सेवा संस्थान समाज के दिव्यांग बंधु-बहनों को मुख्यधारा में लाने के लिए नि:शुल्क सेवाएं देकर दिव्यांग सशक्तिकरण महाकुंभ मनाएगा. मेले में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग और कैलिपर्स कार्यशाला चलेगी साथ कृत्रिम अंगों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
संस्थान निदेशक और ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले में नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, कैलीपर्स की सेवाएं दी जाएगी. मोबाइल, कंप्यूटर, सिलाई प्रशिक्षण और ऑपरेशन के इच्छुक दिव्यांगों को उदयपुर मुख्यालय भेजा जाएगा. संस्थान द्वारा कुंभ के श्रद्धालुओं, संतों और संस्थान सदस्यों के लिए नि:शुल्क भंडारे की व्यवस्था कर रहा है. रोज हजारों लोग भंडारे से लाभान्वित होंगे. दिव्यांग संस्थान की कृत्रिम अंग कार्यशाला से महाकुंभ में ही मॉड्युलर नारायण लिंब निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः Alwar: घर में अंगीठी जलाकर सोए तीन लोगों का घुटा दम, बाप-बेटे समेत पड़ोसी की मौत
ट्रस्टी चौबीसा ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की मौजूदगी में निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर अखाड़े के पूजनीय संत- महंतों के सानिध्य में 12 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे वैदिक मंत्रों और हनुमान जी के आह्वान के साथ पताका पूजन समारोह संपन्न होगा. इसके बाद भंडारे की सेवा और दिव्यांगजन हितार्थ सभी सेवाएं सुचारू शुरू हो जाएगी.
संस्थान सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने कहा संस्थान द्वारा दिव्यांग सशक्तिकरण थीम पर प्रतीक रूप में 11 दिव्यांगों को संगम तट पर ले जाकर पुण्यदायी कुंभ डुबकी लगाई जाएगी तथा उनका सम्मान किया जाएगा. इस मौके पर दिव्यांग सशक्तिकरण महाकुंभ सेवाओं का पोस्टर जारी किया.
उन्होंने कहा कि कुंभ के अवसर पर भोजन, वस्त्र और अन्नदान का विशेष महत्व है इसीलिए नारायण खालसा द्वारा भंडारे के अलावा सर्दी की ठिठुरन से बचने के लिए वस्त्र कंबल, मफलर, टोपा, मोजे और जूते जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे. हमने 21 हजार का लक्ष्य रखा है. साथ ही नारायण खालसा में दिव्यांगों और संस्थान से जुड़े भारतभर से आए दानीजनों के लिए नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था दी जाएगी. इसके अलावा 3000 लीटर जल से लेस अग्निशमन टेंडर भी संस्थान स्टेशन पर उपलब्ध रहेगा.
यह भी पढ़ेंः जालोर में 3 साल की मासूम बच्ची को कमरे पर ले गया पड़ोसी, फिर उससे किया दुष्कर्म
नारायण सेवा संस्थान को महाकुम्भ में 80 हजार फीट भूखंड आवंटित हुआ है, जिसमें करीब 550 लोगों के आवास की डॉरमेट्री व्यवस्था होगी. देश के विभिन्न हिस्सों से आए 80-100 दिव्यांगों को नि:शुल्क ऑपरेशन या सड़क हादसों में अपंग हुए दिव्यांगों की चिकित्सा होगी. भंडारा सुबह से शाम तक नित्य चलता रहेगा. नारायण खालसा के भीतर 80x150 में बने पंडाल में सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक सेवा-त्याग-सनातन, संस्कार की बात होगी, जिसके लिए प्रातः 10 से 1 बजे, दोपहर 1 से 4 बजे, शाम 4 से 7 बजे तक राम, कृष्ण, शिव कथाएं और रात्रि 8 से 11 बजे तक प्रतिदिन रामलीला का मंचन होगा.