Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 13-14 जनवरी को बारिश, बिजली और ओले गिरने का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598267

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 13-14 जनवरी को बारिश, बिजली और ओले गिरने का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है.  मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन मौसम मावठ का असर रहेगा ओर सर्द हवा के कारण सर्दी का असर तेज रहेगा.

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से अचानक से बदल गया है. ऐसे में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है.  मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी है. जानिए कई जिलों के मौसम का हाल. 

 वहीं, मेड़ता रोड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कल हुई मावठ से ठंड और कोहरे ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अल सुबह से ही घने कोहरे के चलते हाथ से हाथ नजर नहीं आ रहा था. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर लगे ब्रेक से वह भी अपने समय से देरी से चल रही है. 

सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर बचाव करते दिखाई दिए. मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन मौसम मावठ का असर रहेगा ओर सर्द हवा के कारण सर्दी का असर तेज रहेगा. वहीं, राजसमंद जिले में सर्दी का सितम जारी है और जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है. हवा के साथ साथ धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. 
 
माउंट आबू में आसमान साफ होने से फिर सर्दी का असर देखने को मिल रहा है.  पारा लुढ़का जिससे न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू के करीब पहुंच गया है. सर्दी के तेवर एक बार फिर तीखे व तेज होने सर्द मौसम का अहसास होने लगा है. ऐसे में जगह-जगह अलाव जलाकर लोग तापते हुए नजर आए. 
 
 जैसलमेर में एक दिन पूर्व हुई मावठ की बरसात के पश्चात रामदेवरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर व ठंड का असर तेज हो गया है. तापमान गिरने से लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, रविवार की अल सुबह घना कोहरा छा जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन करने वाले लोगों को काफी असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों पिछले दो दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड का दौर तेज हो जाने से लोगों को घरों मे दुबके रहना पड़ रहा है. पिछले दिनों कई जगह पर मावठ की बरसात हुई थी. उसके पश्चात से लगातार मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है. 

 
वहीं, छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र में विगत दो दिनों लगातार सुबह और शाम को सर्दी ओर ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया है. हालांकि दिन में निकलने वाली धूप के चलते लोगों को काफी राहत मिल रही है, लेकिन शाम ढले सर्दी का जोर और तीखा होता जा रहा है. पिछले एक दो दिनों से सुबह-सुबह क्षेत्र में घने कोहरे से यातायात प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे के कारण दो पहिया व चौपहिया वाहनों को लाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा है.  

 

Trending news