अलवर कोतवाली थाने में एक हैरान कर देने वाला मामला आया, उत्तराखंड के रहने वाले लड़के ने बिहार की रहने वाली लड़की से राजस्थान के होटल में रेप किया. इसके बाद उसके अश्लील फोटोज और वीडियो इंस्टा पर वायरल किए.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसको देख हर कोई हैरान रह गया. अलवर कोतवाली थाने में शादी की झांसा देकर एक युवती के साथ रेप करने औक उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की शिकायत दर्ज की गई है. इसको लेकर पीड़िता ने एक जनवरी को एसपी के सामने मामला बताया, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई.
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता बिहार की रहने वाली है और शहर में किराए के मकान में रह रही थी. पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी बातचीत शाहदाब अली पुत्र नसीम अली निवासी उत्तराखंड से हुई थी, जिसके बाद फोन पर बात होने लगी. वहीं, आरोपी ने उससे शादी करने के लिए कहा. साथ ही 15 जून 2023 को उससे मिलने के लिए अलवर आया. वहीं, आरोपी उसे यहां एक होटल में ले गया और उससे रेप किया.
इसके बाद अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. फिर आरोपी 15 अक्टूबर 2023 को उसकी बड़ी बहन की शादी में आया. ऐसे में उसने होटल में बुलाकर 16 अक्टूबर, 2023 को दुबारा रेप करने की कोशिश की. वहीं, पीड़िता के मना करने पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
आरोपी ने इसके बाद पीड़िता की मेल आईडी हैक करके उसके नाम से इंस्टा पर एक फर्जी आईडी बनाई. इसके बाद अश्लील फोटो पेज पर डाल दिए. ऐसे में पीड़िता ने 9 अक्टूबर, 2024 को मामला दर्ज करवाया. वहीं, इसके बाद भी आरोपी ने 27 अक्टूबर 2024 अश्लील फोटो इंस्टा पर डाल दी.
वहीं, एक बार फिर 31 अक्टूबर 2024 को उसकी अश्लील फोटो वायरल की. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी, जिससे वह डरी हुई है.