bull fight viral : राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें सड़क पर लड़ाई करते हुए दो सांड अचानक एक शोरूम में घुस गए.
Trending Photos
bull fight viral : राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें सड़क पर लड़ाई करते हुए दो सांड अचानक एक शोरूम में घुस गए. जिसके बाद दुकान में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. दुकान में घुसे सांड की ये तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. नीचे उसका सीसीटीवी वीडियो भी दिया हुआ है.
वायरल वीडियो देखें-
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो श्रीगंगानगर के गजसिंहपुरा का बताया जा रहा है. जहां पिछले काफी समय से लोग आवार सांड के आतंक से परेशान है. लोगों का कहना है कि शहर के बीचों बीच और बाजार की संकरी गलियों में भी इन आवार सांडों का आतंक रहता है. ये आवारा सांड कई बार लोगों पर भी हमला कर चुके है. जिससे बड़े बुजुर्ग लोगों को ज्यादा खतरा रहता है.
ताजा मामला 22 जून 2022 की शाम 7 बजकर 41 मिनट का है. CCTV में दिख रहे है Viral video में दिख रहा है कि उस वक्त शोरूम के अंदर चार लोग बैठे होते है. दुकान मालिक मुख्य कुर्सी पर बैठा होता है. दो व्यक्ति उसके सामने बैठे होते है. इसी बीच एक और आदमी दुकान में घुसता है. उसके घुसते ही दुकान में मौजूद सभी लोग गेट की ओर देखने लगते है. गेट की तरफ देखते देखते सभी लोग दूसरी तरफ भागते है. ऐसा लगता है जैसे दुकान के दरवाजे के बाहर कुछ घटना हो रही है.
शोरुम में घुसने से पहले का वीडियो
अगले 3-4 चार सैकंड में एक सांड दुकान में घुसता है. उसके पीछे पीछे दूसरा सांड भी आता है. लोग देखते रहते है. लाखों के सामान से भरे शोरूम में सांड एंट्री कर जाते है. यहां मौजूद लोगों के हाथ में ऐसी कोई लाठी भी नहीं थी जिससे सांड को भगाया जा सके. दोनों सांड दुकान में मौजूद सामान के बीच ही आपस में भिड़ गए. वायरल हो रहा वीडियो करीब एक मिनट का है. गनीमत रही कि दुकान में मौजूद लोगों की जिंदगी भी बच गई. और यहां के सामान को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
वीडियो को देखकर लग रहा है कि कूलर, वाशिंग मशीन और दूसरे घरेलू सामान से भरे इस शोरूम के दूसरी तरफ भी एक दरवाजा था. लोगों का हल्ला सुनकर सांड सामने के दरवाजे से बाहर चले गए. अगर ये पीछे का दरवाजा नहीं होता तो सांड को लड़ने से रोकना भी मुश्किल था और उन्हैं दुकान से बाहर निकालना भी मुश्किल था.
सांडों की इसी लड़ाई का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. दूसरा वीडियो शोरुम में घुसने से पहले का है. जब शोरूम के आगे ही सांड़ लड़ रहे होते है. और लड़ते लड़ते ही ये सांड शोरूम में घुस गए.
Reporter- Kuldeep Goyal
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें