Sikar News: नीमकाथाना में सीकर संभाग हटाने का विरोध, धरने में शामिल हुईं कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2614101

Sikar News: नीमकाथाना में सीकर संभाग हटाने का विरोध, धरने में शामिल हुईं कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला

Sikar News: कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने कलेक्ट्रेट पर धरने का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला हटाना शेखावाटी में कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश है. कांग्रेस सरकार ने क्षेत्रीय समस्याएं हल की थीं, जबकि भाजपा सिर्फ छीना-झपटी कर रही है.

Neem Ka Thana News

Rajasthan News: नीमकाथाना में आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला पहुंची कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे जिला बचाओ संघर्ष समिति अनशन पर पहुंचकर समर्थन दिया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गाथाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को राजनीतिक द्वेषता के चलते हटाया गया है जो राजस्थान की भाजपा सरकार की हताशा को दर्शाता है क्योंकि राजस्थान में 21 में से 14 सीटे कांग्रेस ने जीत हासिल की इसके साथ तीनों सांसद सीकर चुरु झुन्झनू दो कांग्रेस एक इंडिया गठबंधन जीत करके गया है जो भारतीय जनता पार्टी में कहीं ना कहीं निराश हुई शेखावाटी क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत पार्टी के रूप में थी जो कांग्रेस को कमजोर करने की दृष्टि से यह कु चेष्टा की गई है जो निंदनीय है सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला अपने मापदंड पूरे करता था, जिसके लिए जनता लगातार आंदोलन कर रही है.

पूरे क्षेत्र में उपखंड मुख्यालय पर हमने धरने प्रदर्शन और ज्ञापन दिए हैं इसके साथ ही नीमकाथाना में लगातार 28 दिन से क्रमिक अनशन जारी है बड़ी सभाएं हुई हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जन भावनाओं को देखते हुए दिन का थाना को जिला बनाया था सीकर से नीमकाथाना की दूरी काफी होने के कारण क्षेत्र को लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था कांग्रेस सरकार ने नीम का थाना को जिला बनाकर आमजन को राहत प्रदान करने का काम किया था इसके साथ ही नीमकाथाना जगह को लेकर संपूर्ण व्यवस्था यहां थी लेकिन भाजपा सरकार सीकर संभाग और नीम का थाना जिले का हटाकर जनता के साथ कुठाराघात किया, उन्होंने प्रभारी मंत्री के बयान को लेकर भी कहा कि प्रभारी मंत्री कह रहे थे कि शिखर और संभाग हटाने का कोई विरोध नहीं है तो उन्होंने कहा कि उनको दिखाए कि विरोध क्या होता है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार में चल रही योजनाओं का बंद करने का काम किया भाजपा सरकार केवल छीनना का काम कर रही है पहले राजस्थान की भाजपा सरकार ने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को हटाया उसके बाद इंग्लिश मीडियम ओर हिंदी मीडियम स्कूलों का नंबर लिया जिसमें कई इंग्लिश मीडियम स्कूल है और हिंदी मीडियम स्कूलों को हटाया गया, इसके साथ उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जो नगर पालिकाएं बनी थी उन में करीब 56 नगर पालिका भाजपा सरकार हटाने का प्रयास कर रही है क्योंकि यह राजस्थान की भाजपा सरकार केवल छीनना जानती है देना नहीं.

कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा जिला बचाओ संघर्ष समिति के धरने पर पहुंच कर दिया समर्थन,गठाला ने कहां राजनीतिक द्वेषता के कारण नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को हटाया गया, सीकर संभाग और नीम का थाना जिला करता था पूरे मापदंड पूरे, शेखावाटी में कांग्रेस को कमजोर करने के लिए भाजपा सरकार ने नीमकाथाना जिला ओर सीकर संभाग को हटाया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'गहलोत को चश्मा बदलना चाहिए...', मदन राठौड़ ने दी नसीहत

Trending news