इस सेक्टर में आज भी कहीं कोयले की भट्ठीया संचालित है, क्योंकि भट्टी मलिक को ना तो प्रशासन का भय है ना कानून का, क्षेत्र मे अब धीरे-धीरे हरे पेड़ खत्म होने के चलते पिछले वर्ष भी आसींद तहसील के इस क्षेत्र में गर्मी ने रिकॉर्ड बना दिए थे.
एवं इस वर्ष आसपास के क्षेत्र में अधिक बारिश होने के बावजूद भी इस सेक्टर में बहुत कम बारिश हुई है .हरि लकड़ी से भरे ट्रैक्टर पिकअप एवं अन्य वाहन द्वारा रात्रि में परिवहन किया जा रहा है.
लकड़ी माफिया तेज स्पीड में ट्रैक्टर चलाते हुए आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ट्रैक्टर की आगे पीछे माफिया के लोग चलते हैं.
ताकि कोई विरोध करें तो उसको डरा धमका कर चुप करा दिया जाता है, वही राजस्थान के सरंक्षित खेजड़ी जैसे पेड़ों की अवैध रूप से खूब कटाई कर रहे हैं.