Rajasthan Politics: 'गहलोत को चश्मा बदलना चाहिए...', मदन राठौड़ ने दी नसीहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2614076

Rajasthan Politics: 'गहलोत को चश्मा बदलना चाहिए...', मदन राठौड़ ने दी नसीहत

Rajasthan Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान ''जुमला बन गई मोदी की गारंटी'' पर पलटवार किया. मदन राठौड़ ने कहा कि पूरी दुनिया में मोदी ने देश का नाम किया, गहलोत अपनी झूठी राजनीति से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं बजट को लेकर कहा कि इस बार भी प्रदेशवासियों के मन माफिक बजट होगा. 

Madan Rathore

Rajasthan News: मानसरोवर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और भजनलाल सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शिविर का शुभारंभ किया. राठौड़ ने राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी दी. इस मौके पर मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत भी की. 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सोशल मीडिया पर ट्वीट ''जुमला बन गई मोदी की गारंटी'' को लेकर पूछे गए सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि केंद्र मोदी सरकार आने से पहले प्रतिभाएं पलायन करके दूसरे देशों में जा रही थी. पीएम मोदी ने कम इन इंडिया, मेक इन इंडिया का प्रयास शुरू किया. भारत में उद्योग करके भारतीय प्रतिभाओं का भारत में उपयोग हो सके. वहीं, मोदी ने कहा कि रॉ मेटेरियल एक्सपोर्ट नहीं करेंगे, हमारे यहां का उत्पादन निर्यात नहीं करेंगे. इससे भारत की प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी. पूर्व सीएम गहलोत इस बात को पकड़ नहीं कर पा रहे हैं. अपनी झूठी राजनीति से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उनको बाहर निकलकर दुनिया देखनी चाहिए कि पीएम मोदी भारत का विकास कर रहे हैं.

राठौड़ ने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए हुए कहा कि मोदी ने हर वर्ग विकास और उत्थान के लिए कार्य किए हैं. गरीबों को घर दिए, पांच करोड़ को पिछले साल और इस साल सात करोड़ को आवास दिया.. पीएम मोदी रोजगार, उपलब्ध मुद्रास्फीति को कंट्रोल करने का काम कर रहे हैं. प्रत्येक व्यक्ति की इलाज निशुल्क हो सके. मोदी सरकार के कई काम गिनाए जा सकते हैं. ये काम गहलोत साहब को नहीं दिख रहे हैं तो चश्मा बदलना चाहिए. दूर की नजरें ठीक नहीं है.

राज्य में बाजरे की खरीद एमएसपी से नहीं करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किसानों को श्री अन्न की योजना भी मोदी ने दी मल्टी ग्रेन अनाज खाते हैं. बाजरे की खरीद की योजना भी इन्हीं है. डोटासरा के बारे में पहले भी कह चुका हूं बॉल फुटबॉल खेलते हैं जिसमें बोल है ही नहीं.

कोचिंग में हादसों को लेकर बोले-चिंता की बात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश में कोचिंग सुसाइड मामले में कहा चिंता की बात है. हमारी सरकार ने भी प्रयास किए हैं. बच्चों पर अत्याचार नहीं हो. कोचिंग संस्थानों के खिलाफ हमारी सरकार ने भी किया था. हमारी सरकार ने भी किया है. क्लास में बच्चों की संख्या सीमित होनी चाहिए. ज्यादा संख्या हो तो समझ में नहीं आता है, ऐसे में तनाव बढ़ता है। परिजनों से भी कहना चाहूंगा कि नैसर्गिक क्षमता के अलावा बच्चों पर दबाव नहीं डालें. अभिभावक बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम करें. सीए बनना चाहता है, डॉक्टर या आईपीएस दूसरा दबाव डालोगे, तो आदेश मानेगा, लेकिन पर्याप्त सफलता नहीं मिलने से हतोत्साहित हो जाता है.

इधर मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात को लेकर कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है. राजे पूर्व सीएम हैं, उपाध्यक्ष हैं, उनसे मिलना ही चाहिए. मंत्रिमंडल विस्तार पर राठौड़ ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का विषय है. बजट को लेकर राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों से बातचीत कर सुझाव मांगे हैं. कर्मचारी, अधिकारी, व्यापारी, महिला, युवा सभी संवाद किया तो बजट अच्छा ही होगा.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड ! जानें 27 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम का हाल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news