Anupgarh: पता चला यूरिया आया है, लेने के लिए मंडी में लग गई किसानों की लंबी कतारें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1362784

Anupgarh: पता चला यूरिया आया है, लेने के लिए मंडी में लग गई किसानों की लंबी कतारें

Urea Shortage: अनूपगढ़ की नई धान मंडी में किसानों को यूरिया खाद वितरित किया जा रहा है. जैसे ही आज गुरुवार को इसकी जानकारी किसानों को मिली कि आज नई धान मंडी में यूरिया खाद वितरित किया जाएगा, उसी समय किसानों की भारी भीड़ नई धान मंडी पहुंच गई.

पता चला यूरिया आया है

Urea in Anupgarh: अनूपगढ़ की नई धान मंडी में किसानों को यूरिया खाद वितरित किया जा रहा है. जैसे ही आज गुरुवार को इसकी जानकारी किसानों को मिली कि आज नई धान मंडी में यूरिया खाद वितरित किया जाएगा, उसी समय किसानों की भारी भीड़ नई धान मंडी पहुंच गई और यूरिया की खाद लेने के लिए लंबी कतार लगा गई. सिंचाई विभाग के सहायक निदेशक रामनिवास चौधरी, पुलिस प्रशासन अपनी देखरेख में यूरिया खाद को वितरित करवाने का कार्य कर रहे है.

नई धान मंडी में राजीव कुमार-अरुण कुमार फर्म के मालिक राजीव डांग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यूरिया लेने के लिए किसानों की काफी भीड़ है और किसानों को आज 10 हजार थैले यूरिया खाद के वितरित किए जाएंगे. यूरिया खाद को व्यवस्थित तरीके से वितरित करने के लिए किसानों को कृषि विभाग के सहायक निदेशक रामनिवास चौधरी के द्वारा टोकन वितरित किए जा रहे हैं. किसान को एक टोकन पर 6 थैले यूरिया खाद के वितरित किए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - BSER REET Result 2022: रीट का काउंटडाउन शुरू, reetbser2022.in पर रखें पैनी नजर

राजीव डांग ने बताया कि आज सुबह किसानों की भीड़ कम थी. भीड़ कम होने के कारण सुबह एक किसान को 10 थैले यूरिया खाद के वितरित किए जा रहे थे लेकिन एकाएक भीड़ बढ़ने के कारण अब किसान को एक कूपन पर 6 थैले यूरिया खाद के दिए जा रहे हैं. किसानों ने बताया कि इस समय किसान को यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता है लेकिन यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने के कारण किसानों को काफी देर तक लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है.

पुलिस प्रशासन की देखरेख में वितरित किया जा रहा है यूरिया
अनूपगढ़ की नई धान मंडी में यूरिया खाद को लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ है. भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता भी नई धान मंडी में मौजूद है. एसआई कालूराम ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान यहां तैनात किए गए है. पुलिस प्रशासन की ओर से किसानों से अपील की जा रही है कि यूरिया खाद लेने के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें.

Reporter: Kuldeep Goyal

खबरें और भी हैं...

RSMSSB Rajasthan CET 2022: राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 8 सेवाओं में भरे जाएंगे 2900 पद

Ashok Gehlot: अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते बीडी कल्ला को CM बनाने की हुई थी तैयारी, फिर कैसे बिगड़ा गणित

इन्वेस्टमेंट समिट: माइंस क्षेत्र में 3057 करोड़ का हुआ निवेश, खुली रोजगार की राह

NIA Raid: बारां मे सुबह 4 बजे एनआईए ने की छापेमारी, एसडीपीआई के जिला सचिव को किया गिरफ्तार

Trending news