Jodhpur News: जोधपुर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, विधि छात्रों को CM की बड़ी सौगात, राजस्थान में खुलेंगे नए न्यायालय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657877

Jodhpur News: जोधपुर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, विधि छात्रों को CM की बड़ी सौगात, राजस्थान में खुलेंगे नए न्यायालय

Jodhpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधि छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया. 325 करोड़ के बजट से नए न्यायालय खोलने और साइबर सेंटर स्थापित करने की घोषणा. सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने विधि क्षेत्र की चुनौतियों पर प्रकाश डाला. समारोह में कई दिग्गज उपस्थित रहे.

Jodhpur News

Rajasthan News: जोधपुर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) का 17वां दीक्षांत समारोह रविवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों सहित विधि जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को दी बधाई, सेवा भावना से कार्य करने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के छात्रों को बधाई दी और उन्हें समाज के वंचित एवं गरीब वर्ग की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विधि का क्षेत्र सिर्फ करियर तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाना भी होना चाहिए। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी विधि के क्षेत्र में काम किया और आज उनके विचार न्याय व्यवस्था की आधारशिला बने हुए हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि यह कानून न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रोजगार को लेकर भी बड़ी घोषणा की और कहा कि राज्य सरकार आने वाले पांच वर्षों में 10 लाख नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

राजस्थान में 325 करोड़ के बजट से खुलेंगे नए न्यायालय
मुख्यमंत्री ने राजस्थान में न्याय व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में 325 करोड़ रुपए के बजट से नए न्यायालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बजट में और भी बढ़ोतरी की जाएगी ताकि हर नागरिक को न्याय मिल सके। इसके साथ ही सरदार पटेल साइबर सेंटर स्थापित करने के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है, जो साइबर अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता ने दिया मार्गदर्शन
दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विधि का क्षेत्र चुनौतियों से भरा हुआ है, लेकिन अगर युवा संवेदनशीलता और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ेंगे तो वे समाज में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने नवप्रवर्तकों को प्रेरित किया कि वे अपने ज्ञान का उपयोग सिर्फ निजी लाभ के लिए नहीं, बल्कि समाज की भलाई के लिए भी करें।

181 छात्रों को मिली उपाधि, 25 को स्वर्ण पदक
इस विशेष अवसर पर 181 विद्यार्थियों को विभिन्न डिग्रियां प्रदान की गईं। इनमें 118 स्नातक, 45 स्नातकोत्तर, 11 एमबीए और 9 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि दी गई। इसके अलावा, 25 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी, वहीं उनके परिजन भी गर्व से भरे नजर आए।

कई दिग्गज हस्तियां रहीं मौजूद
दीक्षांत समारोह में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की, जबकि राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम.एम. श्रीवास्तव ने अध्यक्षता की। इसके अलावा, हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ. पुष्पेंद्रसिंह भाटी, दिनेश मेहता सहित सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अजय रस्तोगी, न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग और कुलदीप माथुर, राजस्थान सरकार के महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, विश्वविद्यालय के कुलपति, अधिवक्ता और विधि जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं।

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह ना सिर्फ छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन था, बल्कि राज्य की न्यायिक व्यवस्था और रोजगार के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए यादगार बन गया। मुख्यमंत्री की घोषणाओं से प्रदेश में न्याय व्यवस्था और रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- Jodhpur News: कांग्रेस की अंदरूनी कलह उजागर, जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Reported By- राकेश कुमार भारद्वाज

Trending news