Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में 20 लोग पिकअप में कुंभ स्नान प्रयागराज के लिए निकला था, जिसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस दौरान 3 लोगों की मौत और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर और फूलपुर निवासी करीब 20 लोगों का दल पिकअप द्वारा कुंभ स्नान प्रयागराज के लिए निकला था, जहां कानपुर से करीब 40 किलोमीटर आगे फतेहपुर गांव के पास तेज रफ्तार एक कार ने इनकी पिकअप गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इन्हें इलाज के लिए नकदीकी चिकित्सालय में ले जाया गया. वहां अस्पताल पहुंचे और इलाज के दौरान 2 लोगों ने और दम तोड़ दिया. बताया गया कि इस भीषड़ सड़क दुर्घटना में धौलपुर जिले के गांव सकतपुर निवासी 2 सगे भाइयों सहित उनके मौसा की मौत हुई है.
मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना की जैसे ही सूचना मिली परिवार में मातम छा गया और रोने बिलखने लगे. इसके बाद वहीं संबंधित अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रविवार 3 लोगों का शव सकतपुर पहुंचा तो पूरे गांव में मातम छा गया.
गांव में चारों ओर हाहाकार मच गया. लोग दौड़ते हुए पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे और सभी को ढ़ाढस बंधाते हुए अंतिम संस्कार किया गया. एक ही परिवार के 2 सगे भाइयों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
स्थानीय निवासी अशोक त्यागी ने बताया कि कानपुर से आगे फतेहपुर गांव के नजदीक पानी लेने के लिए रुके थे तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जहां पिकअप गाड़ी के डाले पर खड़े अधिकतर लोग गंभीर रूप से घायल होगए. उन्हीं में ये मृतक भी शामिल थे और मृतकों के परिवार के अन्य लोग भी घायल हैं.