Sri ganganagar: डाडा पम्मा राम मेला में झूले की दुकानों का किया गया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1559526

Sri ganganagar: डाडा पम्मा राम मेला में झूले की दुकानों का किया गया उद्घाटन

Shri Ganga Nagar, Anupgarh: अनूपगढ़ में डाडा पम्मा राम का मेला शुरू हो रहा है, जो 12 फरवरी तक चलेगा. रविवार को जनप्रतिनिधियों ने दशहरा ग्राउंड में मेले में लगने वाली झूलों की दुकानों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया है. 

 

Sri ganganagar: डाडा पम्मा राम मेला में झूले की दुकानों का किया  गया उद्घाटन

Shri Ganga Nagar, Anupgarh: अनूपगढ़ के केंद्रीय बस स्टैंड के पास सोमवार से डाडा पम्मा राम का मेला शुरू हो रहा है, और यह मेला 12 फरवरी तक आयोजित होगा. आज जनप्रतिनिधियों के द्वारा दशहरा ग्राउंड में मेले में लगने वाली झूलों की दुकानों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया है.

इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे हुए जनप्रतिनिधियों ने उद्घाटन कार्यक्रम में आमजन से मेले को सफल बनाने की अपील की है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान ने अनूपगढ़ लगने वाले मेले को मनोरंजन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बताया है.मेले में झूले लगाने वालों ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया है.

झूलों के मालिक पवन कामरा और मोहन चुचरा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति भी इस वर्ष डाडा पम्मा राम के मेले में बाहर से बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले मंगवाए गए हैं और आज इन झूलों का अनूपगढ़ के जनप्रतिनिधियों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया है. उन्होंने बताया कि अनूपगढ़ में 6 फरवरी से 12 फरवरी तक डाडा पम्मा राम के मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले को और भी अधिक रोचक बनाने के लिए छोटे और बड़े झूलों को यहां लगाया गया है.

नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान ने बताया कि शहर में मनोरंजन की दृष्टि से इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि बच्चों के साथ साथ क्षेत्र के लोगों का मनोरंजन होता रहे.उन्होंने बताया कि 6 फरवरी से 12 मई तक आयोजित होने वाले डाडा पम्मा राम मेले को लेकर उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक भावना प्रबल होती है.

कार्यक्रम में यह रहे उपस्तिथ
आज दशहरा ग्राउंड में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान,व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहित छाबड़ा,अनूपगढ कांग्रेस ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष भजन लाल कामरा,पार्षद सुनील बिश्नोई,पार्षद राजू चलाना,पार्षद सुनील डाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Trending news