Sikar News: शिवम चौधरी से राम का गुणगान सुनकर हुए गदगद शिक्षा मंत्री, दी शाबाशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2475567

Sikar News: शिवम चौधरी से राम का गुणगान सुनकर हुए गदगद शिक्षा मंत्री, दी शाबाशी

Sikar News: श्रीमाधोपुर इलाके के समीप रलावता राजकीय उ.मा.वि. में आज अचानक शिक्षा मंत्री पहुंच गए और बिना किसी से कोई चर्चा किए सीधे कक्षा कक्षों में बच्चों व शिक्षकों से संवाद शुरू कर दिया. 

Sikar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज नीम का थाना जिले के दौरे पर थे और वापस जयपुर लौटते समय रास्ते में रलावता स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए. दिलावर जब स्कूल में पहुंचे, तो किसी को कानों कान भी खबर नहीं थी कि शिक्षा मंत्री विद्यालय परिसर में आ गए हैं. सामान्य दिनों की तरह चल रहे विद्यालय में बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे. अध्यापक बच्चों की कक्षाएं ले रहे थे. इसी बीच मंत्री दिलावर को कक्षा नवी में देखकर बच्चे और शिक्षक गण एक बार तो सकपका गए. 

प्लास्टिक का लंच इस्तेमाल करने से किया मना
भनक लगते ही विद्यालय के प्रिंसिपल भी दौड़े दौड़े कक्षा कक्ष में पहुंचे. मंत्री ने शुरुआत में तो बच्चों से अनौपचारिक चर्चा की, लेकिन फिर कक्षा 12 वीं में पहुंचे तो बिल्कुल व्याख्याता के अंदाज में दिखने लगे. मंत्री दिलावर ने यहां बकायादा 12वीं कक्षा के बच्चों से परिचय लिया और फिर पॉलिथीन के विषय पर उनकी क्लास ले डाली. दिलावर ने बच्चों से पूछा कि वह सब्जी लेने जाते हैं तो सब्जी किस में लेकर आते हैं. जब बच्चों ने बताया कि पॉलीथिन की थैली में ही टमाटर और आलू लाते हैं तो मंत्री ने उनको इसके नुकसान बताएं और समझाया इसी कक्षा की बालिकाओं से उन्होंने पूछा कि तुम्हारा लंच बॉक्स प्लास्टिक का है क्या?
जिस पर बच्चों ने हां में उत्तर दिया, तो दिलावर ने उनको भी कहा कि प्लास्टिक के बने लंच बॉक्स का उपयोग न करें. यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की क्लास में बच्चे बेहद प्रसन्न नजर आए और बच्चों ने हाथ खड़े करके यह शपथ भी ली कि वह अब आगे से पॉलिथीन की थैली में वस्तुएं नहीं लेंगे और अपने माता-पिता को भी समझाएंगे कि वह बाजार से खरीदारी करते समय पॉलिथीन में वस्तुएं न लें. 

नन्हे-मुन्ने बच्चों से मिले दिलावर
कक्षा तीसरी में, नन्हे मुन्ने छोटे मासूम बच्चों को अध्यापिका पढ़ रही थी तभी मंत्री दिलावर ने मासूम बच्चों के बीच बैठकर उनसे अभिभावक की तरह चर्चा करना शुरू किया. एक-एक कर नन्हे मुन्ने से हाथ मिलाया. प्यार से उनके सर पर हाथ फेरा. उनका नाम पूछा, पिताजी का नाम पूछा और कविता सुनाने को कहा. एक नन्हे बालक शिवम चौधरी ने मंत्री के कहने पर हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की.... गाकर सुनाई. इस होनहार बालक की मधुर कंठ से प्रभु राम का गुणगान सुनकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गदगद हो गए और मासूम शिवम चौधरी के सर पर हाथ फेर कर उसे आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव में किसका पलड़ा भारी? 19.36 लाख वोटर्स करेंगे फैसला 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news