sikar: अजीतगढ़ पुलिस ने 6.61 ग्राम स्मैक के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1764734

sikar: अजीतगढ़ पुलिस ने 6.61 ग्राम स्मैक के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sikar News: अजीतगढ़ पुलिस ने तस्करी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों से 6.61 ग्राम स्मैक समेत परिवहन के काम में ली गई कमांडर कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

sikar: अजीतगढ़ पुलिस ने 6.61 ग्राम स्मैक के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sikar: अजीतगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की चारों आरोपियों से 6.61 ग्राम स्मैक समेत परिवहन के काम में ली गई कमांडर कार को भी जब्त किया. सारअजीतगढ़ थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एवं बिना लाइसेंस अवैध मादक पदार्थ अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने वाले अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कि.

या थाना प्रभारी ने बताया कि गस्त व यातायात यातायात ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की एक कमांडर जीप में चार जने बैठे हैं एवं कमांडर जीप के ऊपर चारपाई रखी हुई है, जो जयपुर से अजीतगढ़ की तरफ आ रही है. जिनके पास अवैध मादक पदार्थ है.

कमांडर और आरोपियों की तलाशी में खुली पोल

जिस कारण थाना प्रभारी सुनील कुमार और गठित टीम के साथ अजीतगढ़ के चोमू तिराया बस स्टैंड पर आकर कमांडर जीप और जीप में बैठे चारो व्यक्तियों की तलाशी ली. जिस कारण जीप में अवैध मादक पदार्थ स्मैक डाईसीटल मोरफीन पाउडर पाए जाने पर आरोपी अजीतगढ़ के वार्ड नंबर 23 निवासी बलराम जाट, अजीतगढ़ के बसंत विहार कॉलोनी निवासी मक्खन लाल वर्मा, अजीतगढ़ के कुम्हारो का मोहल्ला निवासी गौरव शर्मा, अजीतगढ़ के कारीगरो का मोहल्ला निवासी उस्मान लीलगर को गिरफ्तार कर चारों से 6.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर अवैध मादक पदार्थ परिवहन के काम ली गई.

कमांडर में कर रहे थे तस्करी

कमांडर जीप को जब्त किया गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्रोतों के मामले में पुछताछ शुरू कर दी है एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.  ज्ञात रहे कि 1 जुलाई को अजीतगढ़ पुलिस ने 3.24 ग्राम स्मैक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है अजीतगढ़ पुलिस के इस अभियान को देखकर अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वालो में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

10 साल तक रेलवे स्टेशन पर करता रहा मालिक का इंतजार, ये है दुनिया का सबसे वफादार कुत्ता

Trending news