Sikar NeemKaThana Crime News:जानलेवा हमला मामले में डाबला पुलिस की बड़ी कार्रवाई,7 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2222253

Sikar NeemKaThana Crime News:जानलेवा हमला मामले में डाबला पुलिस की बड़ी कार्रवाई,7 आरोपी गिरफ्तार

Sikar NeemKaThana Crime News:राजस्थान के नीमकाथाना जिले के डाबला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोजीवाला में सार्वजनिक बोरवेल से पानी भरने की बात पर विवाद होने पर मारपीट करने के मामले में दो महिलाओं समेत 7 लोगों गिरफ्तार किया है.

sikar crime news

Sikar NeemKaThana Crime News:राजस्थान के नीमकाथाना जिले के डाबला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोजीवाला में सार्वजनिक बोरवेल से पानी भरने की बात पर विवाद होने पर मारपीट करने के मामले में दो महिलाओं समेत 7 लोगों गिरफ्तार किया है.

पुलिस में दर्ज हुआ था रिपोर्ट
डाबला थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 9 अप्रैल को योगेश पुत्र बद्री सैनी निवासी कोजीवाला तन जीलो ने रिपोर्ट देकर बताया कि सार्वजनिक बोरवेल पर पानी भरने के दौरान पड़ोसी दयालचंद, सोनाराम, कमलेश, राकेश, सचिन सीधी लाइन से पानी भर रहे थे. 

कान का पर्दा फट गया
मेरे मना करने पर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, मारपीट का हो हल्ला सुनकर हमारे परिजन छुड़वाने के लिए आए, तो इन्होंने उनसे भी मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला किया. मारपीट में मेरे परिजन कपिल के पांच टांके आए और कान का पर्दा फट गया. 

7 लोगों गिरफ्तार किया
पूर्ण के सिर पर सात टांके आए, श्योदान के दांत टूट गए, रेखा के दो टांके आए.रिपोर्ट पर पुलिस ने आज करवाई हुए कमलेश सैनी, राकेश सैनी, दयालचंद सैनी, सोनाराम सैनी, सचिन सैनी, सुनीता देवी, चुन्नी देवी उर्फ सुमन निवासी कोजीवाला तन जीलो को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: आंकड़ों में दिख रहा वोटर्स का उत्साह, 9 बजे तक 13.26 फीसदी मतदान, पढ़ें अपने बूथ की लेटेस्ट खबर

यह भी पढ़ें:Churu News:अवैध पेयजल कनेक्शन काटने गए अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार,देसी कट्टे से जान से मारने की दी धमकी 

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: सुरक्षाकर्मी द्वारा अभ्रद्र व्यवहार के चलते वोटिंग पर लगा ब्रेक, मतदाताओं ने किया बहिष्कार, यहां पढ़ें हर पल की अपडेट

Trending news