स्कूल ड्रेस नहीं होने पर स्टाफ ने छात्र से की मारपीट,हॉस्टल के कमरे में दे दी जान..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2340134

स्कूल ड्रेस नहीं होने पर स्टाफ ने छात्र से की मारपीट,हॉस्टल के कमरे में दे दी जान..

Rajasthan Crime News: सीकर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में 12वीं के छात्र मोहित ने स्कूल के बने छात्रावास में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.मोहित पिछले 4 साल में से यही रहकर पढ़ाई कर रहा था.

Sikar Crime News

Rajasthan Crime News: राजस्थान के  सीकर में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बीती रात को कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले के अनुसार सीकर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में 12वीं के छात्र मोहित ने स्कूल के बने छात्रावास में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

मोहित पिछले 4 साल में से यही रहकर पढ़ाई कर रहा था. मृतक छात्रा के परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है.फांसी के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और परिजनों को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को देर रात उतर कर सीकर के राजकीय अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया है .

फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच में छुट्टी हुई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मोहित चुरू जिले के सालासर के पास बग़ीवास गांव का रहने वाला था. बच्चों के परिजनों ने स्कूल संचालकों पर मारपीट का आरोप लगाया है और बताया कि बच्चों के साथ में प्रार्थना के दौरान ही स्कूल ड्रेस नहीं होने के चलते मारपीट की गई.

जिसके आहत होकर मोहित ने आत्महत्या कर ली. परिजनो ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है और इस मामले को लेकर उद्योग नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

यह भी पढ़ें:भाभी-देवर का रिश्ता हुआ 'शर्मसार', बाथरूम का वीडियो बना किया गलत काम!

Trending news