Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2556625
photoDetails1rajasthan

खाटू श्याम बाबा के नगरी से लेकर आएं ये 5 चीजें, जीत जाएंगे हर हारी बाजी

Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी को हारे का सहारा, कलियुग के देवता, तीन बाण धारी आदि के नामों से जाना जाता है. बाबा का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले की खाटू में स्थित है. ऐसे में आज हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी किस्मत चमका सकते हैं. 

हारे का सहारा

1/5
हारे का सहारा

जो भी भक्त बाबा के दरबार आता है, उसकी सारी मनोकामना हारे का सहारा पूरा करता है. यदि आप खाटू श्याम की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो खाटू श्याम की नगरी से 5 चीजें जरूर लेकर आएं, जो बहुत शुभ मानी जाती है. 

जल

2/5
जल

खाटू श्याम मंदिर के पास एक कुंड है, जहां स्नान करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में वहां का जल घर ले आएं और इसका छिड़काव करें. इससे नकारात्मकता दूर होती है.

 

प्रसाद

3/5
प्रसाद

श्याम बाबा के मंदिर से प्रसाद लाना भी शुभ माना जाता है. इसे घर ले आएं और लोगों में प्रसाद बांटे. साथ ही खुद भी खाएं. इससे घर की आर्थिक स्थिति सही होती है.  

इत्र और मिट्टी

4/5
इत्र और मिट्टी

खाटू धाम की मिट्टी लाना शुभ माना जाता है. यहां की मिट्टी घर लाकर तुलसी के पौधे में डालें. इससे घर में बरकत होती है. श्याम बाबा के दरबार से इत्र घर लेकर आएं. इससे घर लाने से बाबा भक्तों की इच्छा पूरी करते हैं. 

मोर पंख

5/5
मोर पंख

खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने के बाद वहां से मोर पंख लेकर आएं. इससे घर में खुशखबरी आती है और आपके बिगड़े सारे काम बन जाते हैं.   

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.