Sawai Madhopur News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व के तीन लेपर्ड की मौत हो गई, जिनका पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया. इससे वन्यजीव प्रेमियों में काफी उदासी छाई हुई है.
Trending Photos
Sawai Madhopur News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए आज एक बुरी खबर सामने आई. रणथंभौर टाइगर रिजर्व की फलोदी रेंज में एक लेपर्ड की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जिसका नाका राजबाग लाकर पोस्टमार्टम किया गया. इसका पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार, टोडरा नाका वनपाल सुमन गुर्जर व उनका स्टाफ आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे गश्त कर रहे थे. इसी दौरान वनखंडी वन क्षेत्र में एक लेपर्ड का शव मिला, जिसकी सूचना वनाधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने पर वनाधिकारी मौके पर पहुंचे. यहां पहुंचकर टीम ने लेपर्ड के शव को अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद शव को नाका राजबाग लाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड का गठन करवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर डॉ. सीपी मीणा ने बताया कि ट्रोमेटिक एंटीमोर्टम इंजरी की वजह से लेपर्ड की मौत हो हुई है. लेपर्ड का लीवर रफचर हो गया था. लंग्स में भी खून का रिसाव हुआ था, जिसके चलते लेपर्ड की मौत एक्सीडेंटल होने की संभावना है. डॉ. मीणा के अनुसार, यह एक एडल्ट मेल लेपर्ड था, जिसकी उम्र करीब 6 से 7 साल थी.
पढ़िए सवाई माधोपुर की एक और खबर
Sawai Madhopur News: दिनदहाड़े सुने मकान में हुई लाखों की चोरी
Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर के गणेश नगर बी में दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. चोरों ने यहां एक मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए.
मकान मालिक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह जिला कलेक्ट्रेट के पीछे गणेश नगर बी में प्लाट नंबर 46 में रहते हैं. वह रोजाना की तरह आज सुबह आफिस चले गए थे. इसी दौरान घर पर कोई नहीं था तभी दोपहर साढ़े बारह पड़ोसियों ने उनके मकान में चोरी होनी की सूचना फोन पर दी.
सूचना मिलने पर वह आनन-फानन में घर पहुंचे, जहां उन्हें घर के सभी ताले टूटे हुए मिले. कमरे के अंदर आलमारी का भी ताला टूटा हुआ मिला. चोर आलमारी में रखे 10 से 12 लाख रुपये से सोने के आभूषण चुरा कर ले गए, जिसकी जानकारी उन्होंने मानटाउन थाना पुलिस को दी.
जानकारी मिलने के बाद मानटाउन पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर जिले में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. वहीं, पुलिस इन चोरियों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. चोर आए दिन घर, दुकान मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. वहीं, पुलिस के हाथ खाली है. लोगों की ओर से चोरों की गिरफ्तारियों के लिए विरोध प्रदर्शन भी किए गए हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करने में नाकाम रही है.