Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पतंगबाजी के साइड इफेक्ट की तस्वीरें देख आपका मन विचलित हो सकता है. पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 लोग घायल हो चुके हैं. 10 मरीज का पॉलीट्रोमा वार्ड में इलाज चल रहा है, जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर में पतंगबाजी के दौरान 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये सभी लोग उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर पहुंचे. इनमें से 10 मरीज ऐसे है, जिनके पतंग उड़ाने के दौरान गिरने या लूटने के दौरान टक्कर लगने से सिर में चोट आई है. वहीं, 11 मरीज ऐसे है, जिनके मांझे से चेहरे, हाथ और गले आदि जगह कट लग गए है. डॉक्टर के मुताबिक करीब 10 गंभीर मरीजों पॉलीट्रोमा वार्ड में भर्ती किया है.
ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज और ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि हॉस्पिटल में 13 से 15 जनवरी तक के लिए इमरजेंसी में विशेष व्यवस्था की गई है. इसमें ऑर्थोपेडिक, न्यूरो सर्जरी के अलावा एनेस्थीसिया, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और ईएनटी के डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई है. डॉ. धाकड़ ने बताया कि 13 जनवरी से आज शाम 5 तक कुल 49 मरीज ट्रोमा सेंटर में अब तक आ चुके है, जो पतंगाबाजी के दौरान घायल हुए है. इसमें से 10 मरीजों के सिर में चोट लगी है, जबकि 11 मरीज मांझे से कटने के बाद उपचार के लिए यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि गंभीर घायल करीब 10 मरीजों को पॉलीट्रोमा वार्ड में भर्ती किया है, जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है.
डॉ. धाकड़ ने बताया कि मकर संक्रांति पर तीन दिन (13 से 15 जनवरी तक) ज्यादातर केस मांझे से कटने के आते है. इसमें गर्दन, नाक के कटने के अलावा हाथ और चेहरे पर मांझे से गंभीर रूप से कटने के केस आने की स्थिति को देखते हुए ईएनटी और जनरल सर्जरी के डॉक्टर्स की विशेष ड्यूटी लगाई जाती है. इसके अलावा पतंगबाजी के दौरान छत से गिरने अथवा पतंग लूटते समय दुर्घटना में घायल होने के भी कुछ केस आते है. इसे देखते हुए न्यूरोसर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर्स भी राउंड दि क्लॉक ड्यूटी पर रहते है.
रिपोर्टर- सचिन शर्मा
ये भी पढ़ें- कितनी ऊंची उड़ेगी कांग्रेस की पतंग! सचिन बोले- मैं तो खुद 'पायलट' हूं...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!