Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोपी शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में एक युवक ने नोट्स के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, उसे धमकाया है कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा. रानोली थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शंकर सिंह निवासी अभयपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
नोट्स देने के बहाने खेत में बुलाया
जानकारी देते हुए रानोली थाना अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि पीड़िता ने रानोली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वह घर पर थी. इसी दौरान शंकर सिंह निवासी अभयपुरा ने मुझे फोन करके खेत में आकर पढ़ाई के नोट्स ले जाने के बहाने बुलाया और वहां एक कमरे में ले जाकर डरा धमका कर बलात्कार किया. इतना ही नहीं, जाते समय धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर देगा.
पढ़ें सीकर की एक और अहम खबर
Sikar News: रींगस में नगर पालिका अध्यक्ष पद के होंगे उपचुनाव
Rajasthan News: सीकर के रींगस नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षद हरिशंकर निठारवाल ने आज रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नगर पालिका अध्यक्ष पद का उपचुनाव 20 जनवरी को निर्धारित है. नामांकन के दौरान खंडेला विधायक सुभाष मील, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सीखवाल, उपचुनाव प्रभारी गजानंद कुमावत, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- हवा में उड़ रही मौत की डोर! जयपुर में अब तक 49 लोग घायल, तस्वीरें कर सकती है विचलित
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!