Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में नगर निकाय उप चुनाव में निर्दलीय ने बाजी मारी है, जबकि बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है. भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा.
Trending Photos
Rajasthan News: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा के विधानसभा क्षेत्र में नगर निकाय उप चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. यहां नगर परिषद के वार्ड नंबर 55 से भाजपा प्रत्याशी हरिबाबू जीनगर तीसरे नंबर रहे हैं, जबकि भाजपा के बागी प्रत्याशी जयप्रकाश सांवरिया ने 361 मत प्राप्त कर 176 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस के महेश चंदेल 155 मत हासिल कर दूसरे नंबर रहे हैं, जबकि सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रत्याशी हरिबाबू जीनगर को 144 को मत मिले और वह तीसरे नंबर पर रहे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी गणेश नायक को 55 मत मिले.
नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 55 में गुरुवार को पार्षद पद के लिए उपचुनाव का मतदान हुआ था. यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया गया था. यहां कुल 67.73% मतदान हुआ था, जिसके बाद अब शुक्रवार सुबह मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया.
चार प्रत्याशी थे मैदान में
वार्ड नंबर 55 में हो रहे उपचुनाव में चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. यहां भाजपा से हरिबाबू जीनगर कांग्रेस से महेश चंदेल और भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सामरिया के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. इसी के साथ ही एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी गणेश नायक भी चुनावी मैदान में थे.
उप चुनाव में गंवाई भाजपा ने सीट
पूर्व में वार्ड नंबर 55 की सीट पर भाजपा का कब्जा था, लेकिन भाजपा पार्षद रमेश बैरवा के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके चलते इस सीट पर आज उपचुनाव हुआ था. वार्ड नंबर 55 में कुल 1100 मतदाता है, जिनमें 555 पुरुष व 545 महिला मतदाता शामिल है, जिसमें कुल 745 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें भाजपा के बागी प्रत्याशी जयप्रकाश ने बाजी मारी है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में और तीखे होंगे सर्दी के तेवर ! इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!