Rajasthan News: 3 बार अल्टीमेटम देने पर नहीं माने दुकानदार तो दुकानें हुई सीज, कोटा में अतिक्रमण पर भी बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596129

Rajasthan News: 3 बार अल्टीमेटम देने पर नहीं माने दुकानदार तो दुकानें हुई सीज, कोटा में अतिक्रमण पर भी बड़ी कार्रवाई

Rajasthan News: 3 बार अल्टीमेटम देने पर नहीं माने दुकानदार तो दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई. दुकानदारों ने दुकानों को सीज करने का इस दौरान विरोध किया.

Rajasthan News: 3 बार अल्टीमेटम देने पर नहीं माने दुकानदार तो दुकानें हुई सीज, कोटा में अतिक्रमण पर भी बड़ी कार्रवाई

Rajasthan News: कोटा जिले की रामगंजमंडी शहर में अवैध मांसहारी दुकानें और ठेलों पर पालिका टीम और पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान 2 दुकानों को सीज कर एक अवैध चिकन के ठेले को भी जब्त किया गया.

पुलिस ने दुकानदारों को हटाकर सीज की कार्रवाई की

दुकानों को सीज करने का दुकानदारों ने विरोध किया. इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों को हटाकर सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं अन्य दुकानदारों को सड़क पर सामान रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

अवैध मांसहारी शॉप के ठेले और बिरयानी की दुकानें थी संचालित

पालिका अतिक्रमण प्रभारी हरिओम मेघवाल ने बताया, " सब्जी मंडी गेट की मेन गली में अवैध रुप से मांसहारी शॉप के ठेले और बिरयानी की दुकानें संचालित हो रही थी. इन दुकानदारों और ठेले संचालकों को पहले भी 3 बार नोटिस देकर पाबंद कर दिया गया, लेकिन फिर से ठेले और दुकानों को संचालन किया जा रहा था. 

2 दुकानों पर ताले लगाकर सीज की कार्रवाई

जिसके चलते सब्जी मंडी में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. शिकायत पर पालिका जत्था मौके पर पहुंचा. जहां पुलिस की मदद भी ली गई. दुकानदारों से सामान बाहर निकलवाकर 2 दुकानों पर ताले लगाकर सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

चिकन शॉप ठेले को किया गया जब्त 

वहीं एक अवैध रूप से संचालित हो रहे चिकन शॉप ठेले को भी जब्त किया गया.  पास ही दुकानदारों ने सड़क पर परदे लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था. ऐसे में पर्दों को उतरवाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही दुकानदारों को पाबंद किया गया.''

उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस फिर से दुकानें संचालित करने और अतिक्रमण करने पर पुनः पालिका द्वारा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. कार्रवाई में पालिका के प्रभारी संदीप कुमार, वासिम, गौरव घाटोड,पप्पू सरसिया, मनोज चावरिया सहित पुलिस के चार जवान शामिल रहे.

Trending news