इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए बता दिया बैग में रखा है बम, प्रैंक Video बनाने वाले आरोपियों ने पूछताछ में उगला सच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2535635

इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए बता दिया बैग में रखा है बम, प्रैंक Video बनाने वाले आरोपियों ने पूछताछ में उगला सच

Rajasthan crime: इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए 2 युवकों ने बैग में बम होने बता दिया. प्रैंक Video बनाने वाले आरोपियों ने पूछताछ में सच उगला. जानिए पूरा मामला क्या है?

Accused in police custody

Rajasthan crime: प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए बम होने का प्रैंककर आमजन को भयभीत करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. धारा 126-170 बीएनएसएस में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों युवकों से माफी मांगने का Video भी बनवाया है. जो अब सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है.

शहर कोतवाल दीपक बंजारा ने बताया कि 27 नम्बर को जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखी जा रही निगरानी के दौरान प्रतापगढ़ बस स्टैण्ड पर बम होने के प्रैंकVideo बनाकर आमजन में भय पैदा करने का मामला सामने आया.

उक्त Video के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया. जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सोशल मीडिया सेल द्वारा Video बनाने वालों के सोशल मीडिया अकांउट से समस्त जानकारी प्राप्त की गई.

जिस पर शहर कोतवाल दीपक बंजारा के द्वारा टीम का गठन किया और  युवकों की तलाश की गयी. गठित टीम द्वारा दोनों युवकों इरफान और शहीद को डिटेन कर पूछताछ की गयी. 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया,'' हमने इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिये बम होने का Video बनाया था. Video में अफवाह फैला रहे थे और डरा धमका रहे थे कि बैग के पास कोई मत जाना. इस बैग में बम रखा हुआ है. "

दोनों लड़कों द्वारा आमजन को भयभीत करने के लिए सार्वजनिक स्थान पर बम होने की अफवाह फैलाने और इंस्टाग्राम पर शेयर करने से आमजन में भय व्याप्त होने से कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना होने से दोनों युवकों को धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया.

पुलिस टीम द्वारा दोनों लड़कों के परिवारजनों को भी थाने पर तलब कर पांबद किया गया. पुलिस टीम ने लड़कों के परिजनों से भी अफवाह नहीं फैलाने की बात कही. 

Trending news