Jhunjhunu News:केंद्रीय खान मंत्री किशन रेड्डी आए खेतड़ी, केसीसी प्लांट का किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2535445

Jhunjhunu News:केंद्रीय खान मंत्री किशन रेड्डी आए खेतड़ी, केसीसी प्लांट का किया निरीक्षण

Jhunjhunu News: केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री किशन रेड्डी केसीसी के नेहरू मैदान में हैलीकॉप्टर से पंहुचे. इसके बाद वह खेतड़ीनगर स्थित कॉपर प्रोजेक्ट में पंहुचे. इस दौरान उन्होंने स्मेलटर प्लांट, कंस्नटेटर प्लांट का निरीक्षण किया.

Jhunjhunu news

Jhunjhunu News: केंद्रीय खान मंत्री ने गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर खेतड़ी नगर आए. इस दौरान उन्होंने खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर 800 केवी सोलर प्लांट का उद्धघाटन भी किया गया. 

केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री किशन रेड्डी केसीसी के नेहरू मैदान में हैलीकॉप्टर से पंहुचे. इसके बाद वह खेतड़ीनगर स्थित कॉपर प्रोजेक्ट में पंहुचे. इस दौरान उन्होंने स्मेलटर प्लांट, कंस्नटेटर प्लांट का निरीक्षण किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रेड्डी छह माह पूर्व कोलिहान खदान में हुए हादसे का निरीक्षण करने पहुंचे. 

यह भी पढ़ेंः उड़िया बाबा की भविष्यवाणी, कहा-नष्ट हो जाएंगे सभी पंथ, सिर्फ...

कोलिहान खदान में 14 मई को लिफ्ट टूटने से हादसा हो गया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने हादसे के बारे में जानकारी लेकर आगामी कार्य के दौरान सबक लेकर नई तकनीक के जरिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि कोलिहान माइंस हादसे को लेकर केंद्र सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. 

हादसे से सबक लेते हुए आगामी समय में नई तकनीक को लेकर काम किया जा रहा है. यह सबसे पुराना प्रोजेक्ट है। इसमें कार्य को सुचारू बनाने के लिए विदेशी तकनीकी के उपयोग को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. देश में कॉपर की बहुत ज्यादा डिमांड है और आने वाले समय में यह डिमांड ओर भी बढ़ेगी. 

केंद्र सरकार का विजन है कि दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना है, जिसके लिए हर सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. आगामी 25 साल में देश को विकसित बनाए जाने के लिए प्रत्येक सेक्टर को मजबूत बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः होगी बारिश और बर्फबारी, राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, बर्फीली हवाओं का अलर्ट

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड संयंत्र को लेकर दो भी समस्याएं सामने आ रही है, उनके बारे में जानकारी जुटाकर जल्द ही बेहतर कार्य किया जाएगा. एचसीएल के विकास, प्रोडक्शन को बढ़ावा देने, कर्मचारी हितों को लेकर दिल्ली में एक बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि यह हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. तांबे की क्वालिटी सबसे बेहतर होने के बावजूद भी प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया. प्रोजेक्ट को बंद करने में कांग्रेस सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

स्थानीय लोगों को रोजगार का सबसे बड़ा संस्थान था, जिसके बंद होने से आज रोजगार का संकट पैदा हो रहा है. प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सत्ता होने से आमजन की उम्मीद इस प्रोजेक्ट को लेकर बनी हुई है. ऐसे में आमजन की भावनाओं को देखते हुए शेखावाटी के लोगों के लिए इस प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित कर रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाने चाहिए.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने गोठड़ा पीएचसी परिसर में 15 लाख रुपये की लागत से बने हाल व 800 केवी सोलर प्लांट का उद्धघाटन किया. अंत में डायरेक्टर बंगले में पौधारोपण भी किया. सीएमडी घनश्याम शर्मा, कलेक्टर शरद मेहरा, ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता, डायरेक्टर माइनिंग संजीव सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे. 

Trending news