Pratapgarh News: हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा मकर संक्रांति, दान पुण्य के साथ लोग गायों को खिला रहे हरा चारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601287

Pratapgarh News: हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा मकर संक्रांति, दान पुण्य के साथ लोग गायों को खिला रहे हरा चारा

Pratapgarh News:  प्रतापगढ़ में आज मकर संक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के पर्व को लेकर आज जिलेभर में सुबह से उत्साह का माहौल है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज लोग दान पुण्य कर रहे हैं.

 

Pratapgarh News

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में आज मकर संक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दान पुण्य के साथ लोग गायों को हरा चारा खिला रहे हैं, तो वहीं शहर में पतंगबाजी का दौर भी चल रहा है. खेल मैदानों पर लोग गिल्ली डंडे का लुत्फ उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- स्नान करने से धुल जाएंगे सारे पाप... कोटा से महाकुंभ पहुंचा व्यक्ति, नहाते ही...

मकर संक्रांति के पर्व को लेकर आज जिलेभर में सुबह से उत्साह का माहौल है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज लोग दान पुण्य कर रहे हैं. शहर के सूरजपोल चौराहे पर गायों को हरा चारा खिलाया जा रहा है, तो वहीं धार्मिक स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. 

मकर संक्रांति के इस पर्व पर जिले में सुबह से पतंगबाजी का दौर भी चल रहा है. चारों ओर छतों से 'वो काटा है' का शोर सुनाई दे रहा है. छोटे-छोटे बच्चों से लगाकर बड़ों बुजुर्गों तक पतंग उड़ा रहे हैं. साथ ही खेल मैदानों पर गिल्ली डंडे का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. दशहरा मैदान पर पतंगबाजी और गिल्ली डंडे की प्रतियोगिताएं हो रही हैं.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार एक कार डूंगरपुर से बिछीवाड़ा की तरफ जा रही थी. इस दौरान डूंगरपुर-बिछीवाड़ा मार्ग पर कनबा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से कार की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक और युवती गंभीर घायल हो गए. 

वहीं हादसे के बाद कार छोड़कर चालक फरार हो गया. इधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार को जब्त करते हुए घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

Trending news