BJP कार्यकर्ता का पसीना कांग्रेस पार्टी की जड़ों में तेजाब का करेगा काम- CP जोशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1779815

BJP कार्यकर्ता का पसीना कांग्रेस पार्टी की जड़ों में तेजाब का करेगा काम- CP जोशी

Jaipur News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने राजस्थान सरकार पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता का पसीना कांग्रेस पार्टी की जड़ों में तेजाब का काम करेगा. बता दें कि 16 जुलाई से भाजपा 'नहीं सहेगा राजस्थान' नाम से एक अभियान चलाने जा रही है, जिसकी शुरुआत जयपुर में जेपी नड्डा करेंगे.

 

BJP कार्यकर्ता का पसीना कांग्रेस पार्टी की जड़ों में तेजाब का करेगा काम- CP जोशी

Jaipur: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने कहा कि बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता का पसीना कांग्रेस पार्टी की जड़ों में तेजाब का काम करेगा. जोशी ने आह्वान किया कि जयपुर में होने वाले महाघेराव करके इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष CP Joshi में जयपुर (Jaipur) में पार्टी के विधानसभा प्रभारी और संयोजक की कार्यशाला में स्वागत संबोधन किया. इस दौरान सीपी जोशी के पसीना आ गया तो किसी ने इशारा किया. इसके बाद जोशी ने कहा कि कोई मुझे इशारा कर रहा है कि पसीना टपक रहा है . यह पसीना कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की जड़ों में तेजाब डालने का काम करेगा. 

जोशी ने कहा कि आज राजस्थान में न महिला सुरक्षित है और ना ही बेरोजगारों की तरफ सरकार का ध्यान है. जल्द ही जयपुर की धरती पर एक महाघेराव करके इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ये वो कार्यकर्ता है जो मिशन 2023 में जीत के सारथी बनेंगे.  

राजस्था में खिले 25 में से 25 कमल

राजस्थान वह प्रदेश है जिसने वर्ष 2014 और 2019 में 25 में से 25 कमल खिलाकर दिल्ली भेजने का काम किया. यह वह प्रदेश है जहां 1980 में पार्टी के गठन से पहले भी भैंरो सिंह शेखावत के नेतृत्व में सरकार बनी.यह जनसंघ के समय से पार्टी के विचारों की प्रबलता का प्रदेश है. 1952 में जनसंघ को सांसद और विधायक देने वाला प्रदेश राजस्थान है.

मोदी पूरे विश्व को कर रहे रोशन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कोई जमाना था जब नारे लगते थे इन दीयों में तेल नहीं, देश चलाना खेल नहीं. लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी कुछ लोगों में काम किया . आज खुशी है  कि इस दीए की लौ आज इस देश नहीं, दुनिया को प्रकाशमान करने जा रही है. हम सब का सौभाग्य है कि हमारे विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के नेतृत्व में देश का भाग्य बदला है.

हमारे सामने एक चुनौती भी है एक ऐसी सरकार जो मात्र 2018 में डेढ़ लाख वोटों के अंतर से आ गई.जिसने राजस्थान के विकास को अवरुद्ध कर दिया. इस राजस्थान की सरकार को उखाड़ फेंकेगे.

महिला, किसान और युवाओं का भविष्य नहीं सुरक्षित-जोशी

राजस्थान में न तो महिला, किसान और युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है. तब तो हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. राजस्थान की गूंगी बहरी सरकार को को जगाने के लिए जनता की आवाज बन कर इस टीम राजस्थान ने प्रदर्शन किए. आगामी दिनों में जयपुर में एक बड़ा प्रदर्शन कर इस सरकार को जयपुर से हटाने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. 

विधानसभा की जन्म कुंडली  हो हमारे हाथ

सीपी जोशी ने आह्वान किया कि हम विचारों के लिए सिद्धांतों के लिए काम करते हैं आने वाले समय में विधानसभा प्रभारी और संयोजक मौजूद है ऐसे में आने वाले समय में विधानसभा की जन्म कुंडली हमारे हाथ होनी चाहिए. आने वाले दिनों में केंद्र और राज्य की ओर से दिए जाने वाले कार्यक्रमों को सुचारू और सुव्यवस्थित ढंग से प्रभावी रूप से क्रियान्वित के लिए तैयार रहना है

अनुभवी टोली तो ली है जो कई चुनाव लड़ने और लड़ाने का अनुभव रखती है. 2024 में राजस्थान में कमल खिलाने का काम करेंगे. प्रदेश में जनाक्रोश यात्रा का बड़ा कार्यक्रम होना है. उससे पूर्व भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया. 

जेपी नड्डा करेंगे अभियान की शुरुआत

जोशी ने कहा कि 16 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आएंगे और नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत करेंगे. राजस्थान अब बहन और महिलाओं के अपमान को नहीं सहेगा. किसानों से वादाखिलाफी की, वह भी नहीं सहेगा. 

ये भी पढ़ें...

Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, पोल खुली तो स्टेज पर ही पीटा

Trending news