सोनू हत्याकांड: भावंडा पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1759856

सोनू हत्याकांड: भावंडा पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र को किया गिरफ्तार

Bhavanda police arrest: भावंडा पुलिस ने हत्या के प्रकरण (Khinwsar Sonu Murder Case) में कार्यवाही करते हुए 10 हजार के इनामी बदमाश को गुरुवार को पकड़ा. बुधवार को नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने सोनू हत्याकांड प्रकरण के फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम घोषित किया था. भावंडा क्षेत्र में 2 साल पहले रुपए के लेनदेन को लेकर मानकपुर में की गई हत्या के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों पर इनाम घोषित किया था.

10 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार.

Khinwsar Sonu Murder Case: सोनू हत्याकांड प्रकरण के फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम घोषित किया था. इनाम घोषित करने के दूसरे दिन ही भावंडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार किया है.

भावंडा पुलिस ने इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र को किया गिरफ्तार

भावंडा पुलिस ने हत्या के प्रकरण में कार्यवाही करते हुए 10 हजार के इनामी बदमाश को गुरुवार को पकड़ा. बुधवार को नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने सोनू हत्याकांड प्रकरण के फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम घोषित किया था. एसपी राममूर्ति जोशी ने भावंडा क्षेत्र में 2 साल पहले रुपए के लेनदेन को लेकर मानकपुर में की गई हत्या के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों पर इनाम घोषित किया था जिसमें 2 आरोपियों पर 25-25 हजार और 2 आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.

आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी थी

इनाम घोषित करने के दूसरे दिन ही भावंडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार किया है. भावंडा थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि 2 अक्टूबर 2021 को शिवराम पुत्र गोपाराम जाट निवासी भावंडा ने रिपोर्ट देकर बताया कि 1 अक्टूबर 2021 की रात 9:00 बजे उसका पुत्र सुनील उर्फ सोनू गिरधर धर्म कांटा मानकपुर चौराहे के पास एक कमरे में बैठे थे.

ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur : रात में शौच करने गई युवती को उठा ले गए लड़के, फिर बारी-बारी से किया दुष्कर्म

वहां पर तीन कैंपर व स्कार्पियों आकर रुकी. जिसमें 20-25 लोग हाथ में लाठियां लोहे के सरिया लेकर आए और सुनील को मारना शुरू कर दिया और उसका अपहरण कर ले गए जिसके बाद सुनील को रास्ते में पटक कर भाग गए, इसी को लेकर आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी. प्रकरण में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अब फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी हैं.

Trending news