Nagaur News: रेवड़ी सरपंच से मारपीट, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657300

Nagaur News: रेवड़ी सरपंच से मारपीट, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Nagaur News: चितावा पुलिस थाने का घेराव ग्रामीणों ने किया, जिसमें उन्होंने पूर्व सरपंच पर हमला करने और कराने के आरोप लगाए. पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए, पीड़ित सरपंच ने सीओ अरविंद विश्नोई को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. सीओ विश्नोई ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

 

Nagaur News: रेवड़ी सरपंच से मारपीट, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Nagaur News: डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन क्षेत्र की ग्राम पंचायत परेवड़ी के सरपंच राजकुमार सोनी के साथ मारपीट करने का मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है, ग्रामीणो ने विरोध जताते हुए सरपंच के पक्ष में चितावा थाने का घेराव किया. कुचामन पंचायत समिति के क्षेत्र की ग्राम पंचायत परेवड़ी के सरपंच के साथ दो दिन पूर्व हुई मारपीट का मामले में पीड़ित सरपंच राजकुमार सोनी के द्वारा चितावा थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि में अपने गांव परेवड़ी से राजपुरा जा रहा था , कि रास्ते में पूर्व सरपंच के बेटे लालाराम व उसके साथ पांच 6 अन्य लोगों ने मेरी गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर  मेरे ऊपर हमला बोल दिया और मेरी गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दी साथ ही मेरे साथ भी मारपीट की.

सरपंच पर हुए हमले के मामले को लेकर सैकड़ो लोगों ने चितावा थाने पर विरोध प्रदर्शन किया व पुलिस उपाअधीक्षक अरविंद विश्नोई के समक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. सरपंच द्वारा पुलिस उपाअधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में भी चितावा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमे पाकिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नही करने के कारण यह घटना कारित हुई है . 

साथ ही सरपंच ने पुलिस पर मामले में शिथिलता बरतते हुए कार्यवाही नही करने के आरोप भी लगाए है. कुचामन पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि सरपंच राजकुमार सोनी के साथ मारपीट को लेकर नामजद मामला दर्ज किया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमो का गठन कर कार्यवाही तेज कर दी गई है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news