उपखंड क्षेत्र के पांचला गांव के जसनाथ आश्रम मैं श्री देव जसनाथ ट्रस्ट द्वारा बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन निशुल्क आवासीय योग शिविर का आयोजन किया गया. महंत सूरजनाथ महाराज ने बताया कि इस योग शिविर में करीबन 150 बच्चे भाग ले रहे हैं, जो राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हैं.
Trending Photos
Khinwsar: उपखंड क्षेत्र के पांचला गांव के जसनाथ आश्रम मैं श्री देव जसनाथ ट्रस्ट द्वारा बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन निशुल्क आवासीय योग शिविर का आयोजन किया गया. महंत सूरजनाथ महाराज ने बताया कि इस योग शिविर में करीबन 150 बच्चे भाग ले रहे हैं, जो राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हैं.
यह भी पढ़ें-Stephanie Matto: बोतल में घिनौनी चीज बेचकर यह महिला बनी करोड़पति, बिजनेस जानकर सर पकड़ लेंगे आप
जिनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था आश्रम में ही बनाई गई धर्मशाला में की गई है. बच्चों की उम्र 9 से लेकर 11 वर्ष तक के बच्चे इस योग शिविर में भाग ले रहे हैं, उनके साथ उनके परिजन भी आश्रम की धर्मशाला में ही ठहराये गए हैं. योग शिविर 3 जून से शुरू हुआ जो 9 जून तक चलेगा. बच्चों को शिविर में समग्र विकास हेतु प्रात कालीन योगाभ्यास, कर्म योगा, अध्यात्म योगा करवाया जाता है. इसके साथ ही व्यक्तित्व विकास हेतु नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता, समय प्रबंधन, कौशल विकास, आत्मरक्षा एवं अनुशासन भी सिखाया जाता है .
इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण की जानकारी एवं उनके प्रति प्रेम इसके साथ मनोरंजन, खेलकूद, नृत्य संगीत, चित्रकला के साथ भ्रमण भी करवाया जाता है. शिविर प्रभारी दुर्गा ने बताया कि सभी बच्चों को सुबह 5 बजे उठा दिया जाता है, जिसके बाद नित्यक्रम करने के बाद 6 बजे से योगा क्लास शुरू कर दी जाती है. उसके बाद दिन भर में अलग अलग कार्यक्रम में बच्चों के लिए खेलकूद, नृत्य, पूजा और सत्संग करवाया जाता है। इसके लिए आश्रम की टीम संजू, निरमा, डॉ केसव शर्मा, रवि, जसराज सहित अन्य सेवक अपनी सेवाएं देते हैं.
जसनाथ आश्रम की पहचान सालभर यहां सनातन परम्पराओं में विश्वास रखने वाले विदेशी सैलानियों की वजह से पूरे प्रदेश में है. सालभर में यहां कई आयोजन होते हैं जिसमें कई देशों के श्रद्धालु शामिल होते हैं.
Reporter- HANUMAN TANWAR
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें