राजस्थान न्यूज: विभाग बकाया राजस्व वाले 59 वाहनों की 21 लाख की राशि और राजस्व वसूलने के लिए पूरी तरह तैयार है. तहसीलदार द्वारा जमीन चिन्हित करने के बाद जमीन कुर्की की कार्रवाई करके बकाया राजस्व वसूली की जायेगी.
Trending Photos
डीडवाना न्यूज: डीडवाना जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग बकाया टैक्स सहित बकाया राजस्व को लेकर कमर कस चुका है. विभाग बकाया वसूली के लिए आगामी दिनों अभियान चलाकर विभाग की बकाया राशि वसूलने का काम करेगा.
जिला परिवहन विभाग द्वारा बकाया राजस्व वसूली को लेकर बकायेदार वाहन मालिकों की जमीन चिन्हित करने के लिए जिले के तहसीलदारों को बकाया वाहनों की सूची और उनके जानकारी तहसीलदारों को भेजकर उनकी जमीन चिन्हित करने के लिए नोटिस दिया गया है.
गौरतलब है कि पीएससी 2017 -18 में 39 और सीएलजी 2018 -19 में 20 वाहनों का टैक्स और राजस्व बकाया चल रहा है, विभाग अब बकाया राजस्व वाले 59 वाहनों की 21 लाख की राशि और राजस्व वसूलने के लिए पूरी तरह तैयार है. तहसीलदार द्वारा जमीन चिन्हित करने के बाद जमीन कुर्की की कार्रवाई करके बकाया राजस्व वसूली की जायेगी. जिला परिवहन अधिकारी डॉ मखन लाल ने बताया कि यह 59 वाहन पुराने हो चुके है और बकाया वाले पुराने वाहन सड़क पर चलना वाहन मालिकों द्वारा बंद किया जा चुका है. विभाग को वाहन मालिकों द्वारा वाहनों को खुर्द बुर्द करने की भी सूचना और अंदेशा है.